(The book written on PM)- Amazon ने पीएम नरेंद्र मोदी पर लिखी किताब को साइट से हटाया

The book written on PM

टर्मिनेट किया लेखक का अकाउंट

नई दिल्ली (The book written on PM)। पीएम नरेंद्र मोदी पर लिखी गई किताब ‘मोदी और मैं: एक राजनीतिक पुनर्जागरण’ की सेल पर ई-कॉमर्स कंपनी एमजॉन द्वारा रोक लगा दी गई है। इस बात की जानकारी किताब के लेखक सौरव दत्त ने खुद ट्वीट करके दी। सौरव ने अपने ट्वीट में लिखा एमजॉन ने किताब पर रोक लगाते हुए यह जानकारी साझा की है कि यह हिंदुत्व की थीम वाला साहित्य है। इस ट्वीट के साथ ही सौरव ने भाजपा के कई बड़े नेताओं को टैग भी किया है।

पीएम मोदी पर लिखी किताब की सेलिंग पर रोक

सौरव ने इसी के साथ ही एमजॉन द्वारा दी गई जानकारी को भी शेयर किया है। इसके मुताबिक एमजॉन ने किताब को साइट से हटाने के साथ ही कहा है कि रिव्यू के दौरान पाया गया कि आपका अकाउंट किंडल अकाउंट से संबंधित है। जिसे फिलहाल ‘मोदी और मैं: एक राजनीतिक पुनर्जागरण’ किताब को बेचने के कारण बंद कर दिया गया है। बता दें कि इस बाबत एमजॉन की तरफ से अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

लेखक का अकाउंट सस्पेंड

Amazon ने सौरव दत्त के अकाउंट पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस अकाउंट पर आरोप था कि वह हिंदुत्व की थीम वाले साहित्य से सांप्रदायिक तनाव बढ़ा रहा है। साथ ही यह किताब लोगों को उकसाने का काम कर रहा है। एमजॉन के नोटिफिकेशन में लिखा है कि किंडल की तरफ से ग्राहकों द्वारा अनुभव साझा किए गए। इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। ऐसे शीर्षक वाली सामग्री पर एक्शन लिया जाता है जो लोगों को डिस्टर्ब करने का काम करता है। एमजॉन ने नोटिफिकेशन में सौरव दत्त की किताब को लेकर कहा कि आपकी किताब भी ऐसी ही कैटेगरी में आती है।

सौरव दत्त को एमजॉन ने बताया कि आपके अकाउंट को पॉलिसी व नियमों के तहत टर्मिनेट किया जा रहा है और आप भविष्य में दूसरा किंडल अकाउंट नहीं खोल सकते हैं। बता दें कि किंडल एमजॉन का एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जहां पाठक ऑनलाइन माध्यम से किताबों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU