Tehsil Office :  रोज़गार एवं बेरोज़गारी भत्ता को लेकर युवा मोर्चा ने किया तहसील कार्यलय का घेराव

Tehsil Office :  

Tehsil Office :  रोज़गार एवं बेरोज़गारी भत्ता को लेकर युवा मोर्चा ने किया तहसील कार्यालय का घेराव

Tehsil Office :  खरोरा – भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के आह्वान पर रोज़गार एवं बेरोज़गारी भत्ता के मुद्दों को लेकर एसडीएम कार्यालय घेराव कार्यक्रम के तहत युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व्दारा खरोरा तहसील कार्यलय किया गया। इस दौरान रोज़गार एवं बेरोज़गारी भत्ता देने की माँग करते हुवे राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया।

Tehsil Office :  युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष संचित तिवारी के अगुवाई में आयोजित धरसीवा विधानसभा स्तरीय उक्त कार्यक्रम में धरसीवा मंडल, विधानसभा मंडल सहित खरोरा मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुवे। तहसील के घेराव को देखते हुवे पुलिस प्रशासन की ओर से तहसील कार्यलय के सामने बेरीकेडींग के साथ ही सुरक्षा के व्यापार इंतिज़ाम किये गये थे, जो किसी काम नहीं आया।

also read : video : Bastar Police Alert : रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर बस्तर पुलिस एलर्ट मोड पर

Tehsil Office : घेराव के दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्कामुक्की हुईं, इस दौरान वे बेरीकेड तोड़ अंदर घुसने मे सफल हुवे। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुवे पुर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने कहॉ की छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोज़गार देने तथा 10 लाख बेरोज़गार युवाओं को 25 सौ रूपये प्रतिमाह बेरोज़गारी भत्ता देने के वादो के साथ सत्ता में आई कांग्रेस सरकार के वादाख़िलाफ़ी से प्रदेश के युवाओ में आक्रोश हैं।

Tehsil Office : उन्होंने कहॉ की आने वाले चुनाव में ये युवा इस कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने तैय्यार खड़ी हैं। युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने कहॉ की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास अपने विधायक मंत्रियों के तनख़्वाह बढ़ाने को पैसा हैं किंतु अपने घोषणा के अनुरूप युवाओं को रोज़गार और बेरोज़गारी भत्ता देने पैसा नहीं हैं।

उन्होंने कहॉ की युवा मोर्चा के परिश्रम की पराकाष्ठा के दम पर ही हम आगामी विधानसभा चुनाव जीतेंगे। इस दौरान कार्यक्रम को भाजपा नशा मुक्ति अभियान के प्रदेश संजोयक वेदराम मनहरे, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रह्लाद रजत, केन्द्रीय रेलवे बोर्ड के सदस्य डॉ गुलाब टिकरिहा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयोजक अंजय शुक्ला, महिला मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारी चंद्रकांती वर्मा, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, नपं अध्यक्ष अनिल सोनी नें संबोधित किया।

कार्यक्रम में प्रमुखरूप से तिल्दा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे, अरविंद ठाकुर, दिपक बैस, रोबिन साहू, विकास देवांगन, विकास ठाकुर, दुलेश साहू, अनिल सोनवानी, ज़िला महामंत्री सुशील जलक्षत्री, फनेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, छगन यादव, आयुष वर्मा, टिनू कांत वर्मा, पिन्टू साहू, सुबोध सेन, कपिल नशीने, पुर्णेनद्र पाध्याय, भूपेन्द्र सेन, चंद्रकांत साहू, उमेश वर्मा, देव देवांगन, मनीष वर्मा, दुर्गेश चंदेल, हेमन्त वर्मा, सौरभ वर्मा, कामता यादव, सत्या मांडले, शंकर देवांगन, क्षितिज मिश्रा, किशन पाटकर, डोगेन्द्र नायक, अभिषेख वर्मा, धनेश सिरमौर, मनीष गेंडरे, सुर्यकांत चेलक आदी लोगों सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

also read : https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU