Teeja festival : अग्रवाल महिला मंडल कुशालपुर ने मनाया “तीजा उत्सव”

Teeja festival :

Teeja festival :  अग्रवाल महिला मंडल द्वारा “करू भात” का आयोजन 

 

 

Teeja festival :  रायपुर। कुशाग्र सखी मंच, छत्तीसगढ़ अग्रवाल समाज कुशालपुर इकाई महिला संगठन के द्वारा “करुभात एवं तीजोत्सव” का कार्यक्रम सखी सुधा अग्रवाल के फॉर्महाउस शुभिका पार्क भांठागॉव में सफलतापूर्वक आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में विंध्या अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के गेम्स मनोरंजन के लिए खेले गए। ड्रेस कोड में लाल रंग साड़ी की मैचिंग प्रतियोगिता में दीप्ति अनिल अग्रवाल, कंचन अग्रवाल एवं सरिता अग्रवाल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Teeja festival :  वन मिनट लकी गेम में रत्ना अग्रवाल प्रथम और मीना ईश्वर अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रहीं। तंबोला हाऊजी, सावन झूला और सेल्फी प्वाइंट भी आकर्षण का केंद्र रहे।

समिति की सभी सखियों ने 30 प्रकार के विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का भोज अपने घर से बनाया और साथ में भोजन कर आनंद उठाया । मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम को सराहा गया।

मंच द्वारा मुख्य अतिथि विंध्या अग्रवाल एवं कार्यक्रम प्रभारी सुधा अग्रवाल को भेंट के रूप में स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान शानदार 55 सखियों की उपस्तिथि रही। अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया।

Breaking News : गौठान में गिरी आकाशीय बिजली, 10 मवेशियों की मौत 2 गंभीर रूप से घायल

 

Teeja festival :  उक्त कार्यक्रम में आशा , अनिता , अंजू, अन्नू, अर्चना, बरखा, छाया, दीप्ती अनिल अग्रवाल, दीप्ति संजय अग्रवाल, गायत्री, गीता , हेमलता, कंचन, मधु, मनीषा, मीना (आकाश), मीना (ईश्वर) , मीना (सुभाष), निकिता, पायल, पिंकी, प्रमिला (सुनील) , प्रमिला (श्रद्धा) , प्रभा, रत्ना, रेखा, शकुन, सरिता, सरस्वती, सीमा , शोभा, श्वेता , सुधा,नीरू, खुशबू, मधु (अजय), गिरजा, आशा रानी, वंदना, मधुलिका, प्रतिमा (दिनेश) प्रतिभा शामिल हुईं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU