(Teachers Federation) फेडरेशन के बैनर तले शिक्षक और प्रधान पाठक आज से हड़ताल पर, देखिये Video

(Teachers Federation)

(Teachers Federation) शिक्षक और प्रधान पाठक ने किया हड़ताल बैठे धरना में

(Teachers Federation) पखांजुर !  सहायक शिक्षक व समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में कोयलीबेड़ा ब्लाक के समस्त सहायक शिक्षक व प्रधान पाठक 6 फरवरी से आंदोलन में चले गए जो कि पखांजूर सुबाष चंद्र बोस स्टेडियम के सामने धरने में बैठे है।सहायक शिक्षको द्वारा इसकी सूचना पहले से ही पखांजूर एसडीएम को दे दी गई थी।कोयलीबेड़ा में 120 शिक्षक और पखांजुर में 50 से 60 शिक्षक धरने में बैठा है।

(Teachers Federation)  सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लाक कार्यकारीअध्यक्ष महेश्वर पुजारी ने कहा राज्य सरकार के द्वारा 2021 में वेतन विसंगति दूर करने के लिए एक कमेटी बनाई गई थी। इसका रिपोर्ट तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं सौंपी गई है।

(Teachers Federation)  इसके वजह से सहायक शिक्षकों को प्रतिमाह हजारों रुपए का नुकसान हो रहा है। वेतन विसंगति खाई बढ़ती ही जा रही है, जिससे सभी नाराज है। राज्य सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए हड़ताल करना ही एक मात्र विकल्प है। इसलिए 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आगाज किया गया है।जिससे एक बार पुनः सभी प्राथमिक स्कूलों में तालाबंदी से पढ़ाई व्यवस्था चरमरा जाएगी।


सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार साक्षी व लोकेश उइके ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा सन 2021 में वेतन विसंगति दूर करने हेतु एक कमेटी बनाई गई थी जिसका रिपोर्ट तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं आई है।वेतन विसंगति से सहायक शिक्षकों को प्रतिमाह लगभग हजार रुपए का नुक़सान हो रहा है। इसलिए सहायक शिक्षक संवर्ग को आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ रहा है।

बाइट–महेश्वर पुजारी कार्यकारी अध्यक्ष

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU