(Teacher creation pride) शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण से सम्मानित किये गए उत्कृष्ठ शिक्षक

(Teacher creation pride)

(Teacher creation pride) शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण से सम्मानित किये उत्कृष्ठ शिक्षक

(Teacher creation pride) चारामा– विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर नोवल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह का आयोजन मंगल भवन कोरर चौक चारामा में किया गया।जिसमे कांकेर जिला सहित छत्तीसगढ़ के उन्नीस जिलों से नवाचार एवं उत्कृष्ट शिक्षक उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि माननीय मनोज सिंह मंडावी विधायक भानुप्रतापपुर व उपाध्यक्ष विधानसभा छत्तीसगढ़,अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष अरूण कुमार साहू , विशिष्ट अतिथि नरेन्द्र यादव सदस्य गौसेवा आयोग,हेमंत ध्रुव अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर,नवली मीणा मंडावी सभापति एवं सदस्य जिला पंचायत कांकेर,प्यारेलाल देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत चारामा, अनुपम जोफर, सुरेशचंद्र श्रीवास्तव,स्वदेश शुक्ला जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कांकेर के गरिमामय उपस्थिति में किया गया।

https://aajkijandhara.com/web-stories/moon/ Moon : चमकता चंद्रमा सच्चाई नहीं, चंद्रयान-2 ने दिए ये सबूत

(Teacher creation pride) कार्यक्रम का परिचय एवं उद्देश्य नॉवेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण कुमार साहू द्वारा जानकारी दिया गया जहाँ नवाचार शिक्षकों को जोड़कर प्रोत्साहित कर नए नए नवाचार प्रणाली विकसित कर शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करना है शिक्षा ही देश का आधार स्तंभ है।

(Teacher creation pride)  विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी जी ने भी विश्व शिक्षक दिवस की सभी शिक्षकों को बधाई देकर गुरु की महिमा बताया और देश के विकास में शिक्षकों का सबसे बड़ा योगदान है, शिक्षक देश का भविष्य का रचनाकार व युवाओं के पथप्रदर्शक है।अपने समय के गुरुओं का भी बखान किया।

(Teacher creation pride) सम्मान विभिन्न केटेगिरी में जैसे बेस्ट एक्टिववीटी टीचर, पर्यावरण मित्र, बेस्ट प्रोजेक्ट शिक्षक ,बेस्ट म्यूजिक टीचर, बेस्ट स्काउट गाइडर, रेड क्रास जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले शिक्षकों को दिया गया,कांकेर जिला के सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रदीप सेन,विजय राय, जनक राम सिन्हा,बोधन लाल साहू,धर्मेन्द्र कुमार साहू,राजेश महावीर,पवन सेन,ओम प्रकाश सेन रूखमणी साहू,भुनेश्वरी साहू,कुंती महावीर,सरिता निर्मलकर,ग्वालिन जुर्री,चंद्रकला नेताम,ममता साहू,सुमेश्वर साहू,अनूप पुरबिया के साथ साथ और भी बहुत से शिक्षक सम्मानित हुए,फाउंडेशन के द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया l कार्यक्रम का संचालन विजय राय एवं आभार व्यक्त प्रदीप सेन द्वारा किया गया ।

(Mulayam Singh) मुलायम सिंह की बस यादें ही शेष : रवि तिवारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU