Swine Flu : बिलासपुर में मिले स्वाइन फ्लू के तीन नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी

Swine Flu :

Swine Flu :  बिलासपुर में मिले स्वाइन फ्लू के तीन नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी

 

Swine Flu :  बिलासपुर। जिले में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बुधवार की स्थिति में जिले में स्वाइन फ्लू के 11 मरीज सक्रिय हैं। इनमें गंभीर स्थिति में चल रहे तीन मरीजों का इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा है। वहीं दो मरीज सिम्स में भर्ती हैं। छह मरीज की हालत गंभीर नहीं होने की पर होम आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है। बीते एक सप्ताह से लगातार मरीज मिल रहे हैं, जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ाकर रख दी है।

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग कर रहा रोकने का प्रयास

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इसे रोकने के प्रयास किए जा रहे है और जैसे ही मरीज मिल रहे हैं, उनके संपर्क में आने वालों की जांच भी की जा रही है, ताकि इस संक्रमित बीमारी को फैलने से रोका जा सके।

Related News

Swine Flu :  ये है स्वाइन फ्लू के लक्षण

 

100 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का तेज बुखार

मांसपेशियों, बदन व गले में दर्द

लगातार खांसी और छींक

भूख में कमी व निर्जलीकरण

उल्टी-दस्त, थकान

लगातार नाक का बहते रहना

छाती में कफ का जमाव व जकड़न लगना

स्वाइन फ्लू से बचने ऐसे बरतें सावधानी

टीकाकरण: एच1एन1 स्ट्रेन सहित फ्लू के खिलाफ टीका लगवाना, स्वाइन फ्लू से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।

हाथ स्वच्छता: अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक धोएं। खासकर खांसने या छींकने के बाद और खाने से पहले या अपना चेहरा छूने से पहले।-

श्वसन स्वच्छता: श्वसन बूंदों के प्रसार को रोकने के लिए खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को ढकें।

निकट संपर्क से बचें: जो लोग बीमार हैं, उनके साथ निकट संपर्क से बचने की कोशिश करें और यदि आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं, तो दूसरों में वायरस फैलने से रोकने के लिए घर पर ही रहें।

सफाई पर ध्यान: इस दौरान सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। शहरी को साफ रखने के साथ गंदगी में जाने से बचना चाहिए।

चिकित्सक परामर्श: यदि किसी में स्वाइन फ्लू के लक्षण आते हैं, तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेकर, इलाज शुरू कराएं।

Related News