Swami Atmanand School : स्वामी आत्मानंद विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शन और आनंद मेला का भव्य अयोजन 

Swami Atmanand School :

Swami Atmanand School स्वामी आत्मानंद विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शन और आनंद मेला का भव्य अयोजन 

Swami Atmanand School चारामा !  नगर में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट महा विद्यालय में 30 दिसंबर शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी के साथ आनंद मेला का भव्य अयोजन किया गया।

Swami Atmanand School साथ ही कक्षा 09वी की 19 बालिकाओं को सरस्वती साईकिल योजना के तहत साइकिल का वितरण कार्यक्रम के।मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी, अध्यक्षता नरेन्द्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग, विशिष्ट अतिथि अमृत देवांगन अध्यक्ष शाला समिति, कमलेश रानू सेन नगर पार्षद,  विसमत नरेटी ग्राम सरपंच दरगहन, अमन मंडावी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, महेन्द्र नायक ,हिरवेंद्र साहू,देवानंद कुरैटी एवं जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन,डीएमसी मीरे सर, बीईओ केशव साहू, बीआर सी राम कमल सुखदेवे की एवं संस्था के प्राचार्य अजय शर्मा,प्रभारी प्राचार्य चंद्रशेखर यादव के उपस्थिति में प्रदान किया गया।

Swami Atmanand School कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्राचार्य अजय शर्मा के द्वारा शाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। डीईओ भुवन जैन के द्वारा जिला शिक्षा की गतिविधियों की जानकारी दी,उन्होंने बताया की शासन की और से बोर्ड कक्षाओं में मेरिट आने वाले छात्र छात्राओं को शासन के खर्च पर 05 दिनो तक दिल्ली का भ्रमण कराया जायेगा,इसलिए अच्छे से अधिक मेहनत कर मेरिट में अपना स्थान बनाए।

इसी तैयारियों के लिए मंगलवार को जिले में मोटिवेशन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया हैं।मेरिट प्राप्त बच्चों का उत्साह वर्धन कर अन्य बच्चों को प्रेरित किया। जिसके बाद नरेंद्र यादव ने कहा की स्वामी आत्मानंद छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना में एक है, प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की सोच रही कि गरीब से लेकर हर वर्ग का बच्चा जो की प्राइवेट स्कूलों की मोटी फीस जमा करने में असमर्थ रहता है ,ऐसे बच्चों को उच्च शिक्षा अच्छी शिक्षा और अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा निशुल्क आत्मानंद विद्यालय के माध्यम से प्रदान की जाए ,इसीलिए इन स्कूलों का शुभारंभ किया गया और आज उनका यह सपना सफल होता नजर आ रहा है !

जहां आत्मानंद स्कूलों में बच्चे शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे आ रहे हैं, पिछले वर्ष नगर के अजय शर्मा ने 12 वी में टॉप टेन में अपना स्थान प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया, इसी तरह नीरज कोसरिया ने भी दसवीं कक्षा में 97% अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर अपना स्थान बनाया ,इसलिए उन्होंने सभी बच्चों से अच्छी से अच्छी मेहनत कर कड़ी मेहनत कर नाम रोशन करने की बात कही।

जिसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सावित्री मंडावी के द्वारा भी अपने उद्बोधन में कहा गया कि देश के बड़े-बड़े वैज्ञानिक डॉक्टर इंजीनियर जनप्रतिनिधि राष्ट्रपति सभी स्कूल से पढ़कर ही निकलते हैं और अपनी मेहनत के अनुसार उच्च पदों पर जाते हैं अगर आप लोग भी कड़ी मेहनत करेंगे, अच्छे से पढ़ाई करेंगे, तो 1 दिन आप भी उच्च पदों पर जाएंगे, शिक्षक तो शत प्रतिशत आपकी भविष्य को लेकर मेहनत करते हैं आपको भी अपने जीवन का शत-प्रतिशत शिक्षा के क्षेत्र में देना होगा ,तब जाकर आप 100% सफल होंगे और एक अच्छे पद के साथ अच्छा नाम कमाएंगे।

Swami Atmanand School उन्होंने संस्था के समिति की मांग पर साइकिल स्टैंड बनवाने की मांग को जल्द पूर्ण करने की बात कही।साथ ही इस साल शाला के छात्र का राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता जो कि राजनांदगांव में आयोजित हुई थी ,उस प्रतियोगिता में युगमुडो खेल में तोमेश कुंजाम को गोल्ड मेडल ,हिमांशु भूआर्य को सिल्वर मेडल और हर्ष जैन को ब्रॉन्ज मेडल तीनों कक्षा 12वीं में अध्यनरत हैं और साथ ही राज्य स्तरीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय क्रीड़ा क्रीड़ा प्रतियोगिता में जो कि बिलासपुर में आयोजित हुई थी !

उसमें गीतांशी पांडे शतरंज में सर अपऔर शुभम निषाद कबड्डी में ब्रांज मेडल सभी कक्षा 12 वो में अध्यनरत ने संस्था का नाम रोशन किया ,जिन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ विधायक के द्वारा सभी 05 प्रतिभागी को 1000 ,1000 की राशि पुरुस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।

सभी खेल व्यायाम शिक्षक धीरज सोनी के मार्गदर्शन में हुआ।जिसके बाद विधायक एवं अन्य अतिथियों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया, जिसमें कक्षा पहली से लेकर कक्षा बारहवीं तक के सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न विषयों पर विज्ञान प्रदर्शनी बनाई गई थी, जिसमें आज की विभिन्न समस्याओं ,उनके समाधान ,सौर ऊर्जा ,प्रदूषण के विभिन्न टूल्स, भवन, शारीरिक अंगों, सौर मंडल कुल 78 प्रदर्शनी छात्रों के द्वारा लगाई गई।

Swami Atmanand School इसके बाद उसके बारे में जानकारी भी दी गई ,बच्चों के द्वारा काफी मेहनत कर प्रदर्शनी को को तैयार किया गया था ,बच्चों की प्रदर्शनी में कोरोना वायरस से बचाव का भी प्रदर्शन था।

जिसके बाद सभी अतिथि आनंद मेला की ओर बढ़े ,जहां सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के पकवान तैयार किए गए थे, जिसका भी आनंद अतिथियों के द्वारा लिया गया एवं बच्चों को शुभकामनाएं एवं उनके शिक्षक शिक्षकों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दिया गया एवम बच्चो का उत्साह वर्धन किया गया। विधायक मैडम सहित अन्य अतिथियों को अपने बीच पाकर सभी छात्र छात्राएं गदगद नजर आए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU