Swami Atmanand Government English Medium School गरियाबंद में 12 अगस्त को संस्कृत सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया ।
Swami Atmanand Government English Medium School : स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में दिनांक 12.08.2022 को संस्कृत सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया ।
Also read :Bhanupratappur Tiranga Yaatra : शा. स्कूल मुंगवाल में निकली तिरंगा यात्रा
जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने संस्कृत भाषा में गीत, कविताएं, भाषण एव श्लोक इत्यादि प्रस्तुत किए। संस्कृत शिक्षक श्रीमान धर्मेंद्र कुमार तथा देवमाया पाल ने संस्कृत भाषा की श्रेष्ठता पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्री दीपक कुमार बौद्ध ने बताया कि संस्कृत एक अत्यंत ही प्राचीन भाषा है,
यह देव भाषा कही जाती है,हमें अपने वेद, पुराण तथा ग्रंथों को समझने के लिए संस्कृत का ज्ञान होना अति आवश्यक है।
कार्यक्रम का सुभारंभ कक्षा के छात्र सोमदेव सिन्हा 8वीं, हिमानी सोनवानी कक्षा 7वीं, दीपांशी बौद्ध कक्षा 7वीं, ने श्लोक के साथ किया।
हैना मिश्रा कक्षा 7 वीं ने गीत प्रस्तुत किया, निहारिका साहू, खुशी सिन्हा , इंद्राणी , पूर्वा व जान्हवी कक्षा 6 वीं ने संस्कृत में अपना परिचय दिया। इस मौके पर किशोर कुमार व्याख्याता,

नर्गिस कुरैशी प्रधान पाठिका, सुश्री डागेश्वरी साहू, दीपिकारानी साहू, व्याख्याता, हलधर मेहर व्याख्याता, आयुष दुबे,
कोमल शर्मा, कमलेश असरानी, अंजनी सोम स०शि०, राकेश कुमार साहू वरिष्ठ लिपिक, श्रीमती भेलेश्वरी कोमर्रा लिपिक के अतिरिक्त समस्त स्टाफ मौजूद थे।
