Swachhta Pakhwada begins लालबाग के पास नेहरू मंच से जगदलपुर शहर के स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ

Swachhta Pakhwada begins

Swachhta Pakhwada begins महापौर और कलेक्टर ने किया स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ

Swachhta Pakhwada begins जगदलपुर। नगर पालिक निगम के तहत आजादी के अमृत महोत्सव पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ लालबाग के पास नेहरू मंच से किया गया ।  महापौर  सफीरा  साहू,कलेक्टर चंदन कुमार  ने  झंडी दिखाकर रवाना करते हुए रैली में साथ चल स्वच्छता का संदेश दिया।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Swachhta Pakhwada begins इस रैली में स्कूल के  छात्र छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में शहरवासी, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए संकल्प लेते लोगों को जागरूक किया।

Swachhta Pakhwada begins रैली में निगम एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव, विक्रम सिंह डांगी, पार्षद यशवंत ध्रुव, ललिता राव, दयाराम  कश्यप, कमलेश पाठक, आयुक्त श्री दिनेश कुमार नाग, पार्षद गण ,स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर ,राजीव मितान सदस्य ,युवोदय के स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।

 

नेहरू मंच से प्रारंभ हुई स्वच्छता रैली कुम्हड़ाकोट पहुंची, जहां परिसर की साफ सफाई कर लोगों को जागरूक किया गया। वहीं भगत सिंह स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता के विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया ।

Swachhta Pakhwada begins महापौर सफीरा साहू ने बताया  भारत सरकार व राज्य शासन के निर्देशानुसार इंडियन स्वच्छता लीग  का शुभारंभ किया गया, जिसमें 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छ अमृत महोत्सव 2022 के तहत शहर में लोगों में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इसी कड़ी में आज इंडियन स्वच्छता लीग स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ करते स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।

Swachhta Pakhwada begins 48 वार्ड में सुबह वार्ड के नागरिकों ,स्कूली बच्चों के द्वारा स्वच्छता  जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें सभी वर्गों ने चढ़कर हिस्सा लेकर स्वच्छता में सहयोग किया। गत वर्ष  स्वच्छता पखवाड़े सभी शहरवासियों  का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ, जिसमें  पार्षद गण ,स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर ,युवोदय वॉलिंटियर, स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं , छात्र-छात्राएं ,अधिकारी कर्मचारी व अन्य सभी का पूरा सहयोग नगर निगम को मिला।

नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी लगातार शहर की साफ सफाई व्यवस्था पर कार्य कर रहे हैं। 18 सितंबर से 20 सितंबर को सड़क किनारे, नल व हैंडपंप के किनारे के झाड़ियों के सफाई, 21 से 23 सितंबर शहर के सभी मुक्कडों की सफाई व रंगोली बनाना, 24 से 27 सितंबर तक वार्ड के स्कूल कॉलेज, पीडीएस दुकान ,आंगनबाड़ी कार्यालय  मैं स्वच्छता अभियान चलाना, 28 से 1 अक्टूबर तक होटल, लॉज, मॉल में स्वच्छता अभियान चलाना व जागरूकता व 2 अक्टूबर को स्रोत पृथ्कीकरण प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

स्वच्छता पखवाड़े में  पांच स्वच्छतम वार्ड, सबसे अच्छा कार्य करने वाला कर्मचारी, स्वच्छ  स्कूल, स्वच्छ हॉस्टल, स्वच्छ आंगनबाड़ी, नवाचार करने वाला समूह, नवाचार करने वाला, व्यक्ति, मलवा मुक्त नाली, प्लास्टिक मुक्त वार्ड, स्वच्छ दुकान, स्वच्छ कार्यालय, स्वच्छ अटल आवास, स्वच्छ कार्यालय, स्वच्छ कॉलोनी, कचरा पृथकीकरण करने वाला वार्ड अन्य स्वच्छता संबंधी प्रतियोगिता  का आयोजन किया जाएगा।

इसमें सभी के सहयोग की अवश्यकता को देखते हुए आज इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आप सभी से सहयोग के साथ सलाह भी ली जा रही है, जिससे हम प्रदेश ही नहीं देश में भी हमारे शहर को स्वच्छता में अव्वल बना सकें। कलेक्टर श्री चंदन कुमार  ने बताया स्वच्छ अमृत महोत्सव 2022 के तहत आज इंडियन स्वच्छता  लीग  तहत स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें नगर निगम प्रशासन के द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इस थीम में आप सभी का सहयोग जरूरी है, जिससे हम हमारे शहर को स्वच्छ व सुंदर बना सके ।

Sri Rawatpura Government University श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के निजी आईटीआई का प्रथम दीक्षांत समारोह

कलेक्टर  चंदन कुमार ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न स्वयं करें करें और  न दूसरों को भी करने दें। साथ ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण मैं कचरा वाहन में गिला व सूखा कचरा को पृथक पृथक कर वाहन में डालें। आसपास सड़क व नाली में कचरा ना डालें ।

पॉलीथिन का उपयोग बिल्कुल ना करें। इन सभी कार्यों में शहरवासी सहयोग करते हुए हमारे शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहभागिता देते हुए जागरूक नागरिक होने का परिचय दें।  आयुक्त श्री दिनेश कुमार नाग ने  स्वच्छता पखवाड़ा के संबंध में विस्तार से  जानकारी दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU