Surguja Police मेडिकल स्टोर में नारकोटिक दवाई की अवैध बिक्री के मामले में लाइसेंस निरस्त

Surguja Police

हिंगोरा सिंह 

 

Surguja Police सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध नशीले दवाइयों की खरीद बिक्री मे शामिल मेडिकल दुकानो के विरुद्ध लगातार की जा रही सख़्ती से कार्यवाही।

 

 

Surguja Police  सरगुजा !   पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत लगातार नशीले पदार्थो की तस्करी मे शामिल संदेहियो/आरोपियों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, साथ ही ऐसे मेडिकल दुकान पर भी नजर रखी जा रही हैं जो अवैध नशीले दवाइयों की खरीद बिक्री के कार्य मे संलिप्त रहते हैं, इसी क्रम मे दिनांक 15/03/24 कों सरगुजा पुलिस एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला सरगुजा की संयुक्त टीम द्वारा मिश्रा मेडिकल स्टोर प्रतापपुर नाका का औचक निरीक्षण किया गया था, निरीक्षण टीम द्वारा मामले मे पूर्व मे मुखबीर तैयार कर मिश्रा मेडिकल स्टोर प्रतापपुर नाका नारकोटिक दवा खरीदी हेतु भेजा गया था !

 

Surguja Police  जिसे मिश्रा मेडिकल दुकान संचालक द्वारा बिना किसी वैध चिकित्सक के पर्ची के बिना एवं वैध फरमासिस्ट के उपस्थिति के बिना उक्त मुखबीर कों नारकोटिक दवा दिया गया, बाद निरीक्षण टीम द्वारा उक्त मेडिकल स्टोर मे जाकर मुखबीर द्वारा दिए गए नोट कों मिश्रा मेडिकल स्टोर मे होना पाया गया, जिस पर से मिश्रा मेडिकल स्टोर के संचालक का पक्ष लिया गया, परन्तु संचालक द्वारा दिए गए जवाब से असंतुष्ट होकर एवं मौक़े पर पाये गए साक्ष्यों एवं नारकोटिक दवा के सम्बन्ध मे कोई रजिस्टर संधारित होना नही पाया गया साथ ही नारकोटिक दवा लाने एवं बेचने के सम्बन्ध मे भी मेडिकल दुकान संचालक द्वारा कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया, जिस पर से खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय जिला सरगुजा द्वारा मिश्रा मेडिकल स्टोर मे नियमो के उल्लंघन होना पाये जाने पर एवं घोर अनियमितता होना पाये जाने पर मेमर्स मिश्रा मेडिकल दुकान प्रतापपुर नाका कों जारी औषधि अनुज्ञप्ति/लाइसेंस कों निरस्त किया गया हैं।

 

 

Ambikapur Breaking अंबिकापुर में भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के नामांकन रैली में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

Surguja Police  सरगुजा पुलिस द्वारा ऐसे अन्य मेडिकल दुकानो पर लगातार नजर रखी जा रही हैं जो अवैध रूप से नशीले दवाओं की खरीद बिक्री मे संलिप्त हैं, एवं ऐसे मेडिकल दुकानो पर सख़्ती से कार्यवाही कर उनका औषधि अनुज्ञप्ति निरस्त किये जाने हेतु अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU