Surguja Police सरगुजा पुलिस द्वारा चुनाव एवं होली त्यौहार के मद्देनजर यातायात व्यवस्था किया गया दुरूस्त

हिंगोरा सिंह

 

Surguja Police यातायात पुलिस द्वारा आमजनों को यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की दी गई हिदायत

 

 सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए की गई कार्यवाही

 

 

Surguja Police अंबिकापुर।   सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण शांतिपूर्ण वातावरण माहौल कायम रखने के लिए शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा है। इससे हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को रोकी जा सकेगी।  शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में पुलिस टीम द्वारा आमजनों/राहगीरों को यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने हेतु हिदायत दी गई है।

शहर के चौक-चौराहों में ट्रैफिक सिग्नल का कड़ाई से पालन करने हेतु समझाईश दी गई, एवं ग्रीन सिग्नल होने पर ही सड़क पार करने की हिदायत दी गई।

Surguja Police  वाहन रोकने की स्थिति में चौक-चौराहों पर स्टॉप लाईन को क्रॉश न करने हेतु समझाईश दी गई। तथा अपने बायें साईड की सड़क खाली रखने हेतु भी हिदायत दी गई है, जिससे अन्य वाहन जो बायें तरफ रोड़ में जाना चाहते हैं वे आसानी से जा सकेंगे।

 

Electronics brand samsung सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी ए55 5जी और गैलेक्सी ए35

Surguja Police  सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु यातायात नियमों का पालन कराने हेतु अभियान निकट भविष्य में भी जारी रखे जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU