Surguja Police सरगुजा पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति को किया गिरफ्तार, देखिये VIDEO

Surguja Police

हिंगोरा सिंह

 

Surguja Police घटना मे प्रयुक्त टांगी किया गया जप्त

 

 

Surguja Police अंबिकापुर ! प्रार्थी रमेश्वर माझी आत्मज घनश्याम माझी साकिन रजखेता सतीपारा सीतापुर का थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी अपने माता पिता के साथ निवास करता हैं की घटना दिनांक 29/11/23 को प्रार्थी अपने घर के पास मे स्तिथ अटल आवास मे सोने गया हुआ था, अगले दिन 30/11/23 को सुबह घर आकर देखा तो प्रार्थी का पिता घनश्याम माझी टांगी पकड़कर बैठा था एवं प्रार्थी की माँ बुधनी माझी मौक़े पर मृत हालत मे जमीन मे पड़ी हुई थी जो प्रार्थी का पिता घनश्याम माझी अपने पत्नी को टांगी से गंभीर रूप से वार कर हत्या कर दिया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 324/23 धारा 302 भा. द. वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा  सुनील शर्मा के निर्देशन मे मामले के आरोपी के विरुद्ध सख्त वैधानिक करवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर  राजेंद्र मंडावी के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा मामले मे त्वरित अग्रिम कार्यवाही की गई।

Surguja Police दौरान जांच विवेचना अग्रिम कार्यवाही कर आरोपी घनश्याम माझी आत्मज स्व. लक्ष्मी माझी उम्र 45 वर्ष साकिन रजखेता सतीपारा थाना सीतापुर को हिरासत में लेकर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया जो पत्नी के साथ आपसी वाद विवाद होने पर हत्या करने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया,आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता हैं, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टांगी जप्त किया गया हैं।

CG Assembly Election 2023 पोस्टल बैलेट यानी डाक मतपत्र और ईवीएम वोटिंग दोनों की मतगणना की जाएगी

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक नोहर साय, प्रधान आरक्षक नंदकुमार प्रजापति, आरक्षक पंकज देवांगन, जीतेन्द्र सिंह, संजय एक्का शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU