Surguja News : बीमार गाय की सेवा कर मानवता दिखाएं

Surguja News : बीमार गाय की सेवा कर मानवता दिखाएं

Surguja News : बीमार गाय की सेवा कर मानवता दिखाएं

 

Surguja News : सरगुजा जिले में मानवता देखने को मिला दरअसल लखनपुर के पास दूरस्थ गांव मे एक गाय सड़क के किनारे घायल अवस्था व बीमार पड़ी हुई थी जिसे किसी मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दी थी। गाय बुरी तरह से घायल हो गई थी और ग्रामीणों के द्वारा सेवा की जा रही थी सड़क के किनारे से गुजर रहे कुछ लोगों के द्वारा बीमार गाय पर नजर पड़ी

Surguja News : आसपास से उनके द्वारा पता किया गया तो ग्रामीणों ने बताया कि गाय को किसी मोटर साइकल ने ठोकर मार दी थी जिससे गाय घायल हो गई है उसके बाद मानवता का मिसाल देते हुए मुकेश पटेले, प्रदुम कटरे व उनके साथियों के द्वारा ग्रामीणों की मदद से गाय को अपनी गाड़ी में लादकर लखनपुर पशु चिकित्सालय लाया जहां उसका

तत्कालिक इलाज करवाया गया मगर सही इलाज न मिलने के कारण उसे अंबिकापुर जिला चिकित्सालय लाकर गौ सेवा मंडल रिंकू तिवारी के सहयोग से रात 9:00 बजे जिला पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर ना तो कोई डॉक्टर उपलब्ध थे, ना ही कोई चौकीदार कंपाउंडर भगवान भरोसे चल रहा पशु चिकित्सालय जिसे गौ सेवा

मंडल के सहयोग से गाय को उतारा गया इसके बाद गाय के इलाज के लिए डॉक्टरों से संपर्क किया गया तब जाकर में डॉक्टर सोरी पहुंचकर गाय का चेकअप किया गया गाय के मुंह से कीड़े निकल रहे थे जख्म पुराना था वहीं छत्तीसगढ़ सरकार जगह-जगह गौठान खोल रखी है गायों की पशुओं की सेवा के लिए मगर यह हाल देखकर ऐसा लगता है

कि सभी व्यवस्था महज दिखावा है बहरहाल गाय को जिला पशु चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है वही मानवता का मिसाल देने वाले लोग आज भी मौजूद है।

बाइट01 मुकेश पटले

बाइट02 रिंकू तिवारी गौ सेवा मंडल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU