Surguja News : इन दिनों भारी वाहनों में लगे प्रेशर हॉर्न पर सरगुजा पुलिस की कड़ी नजर

Surguja News

Surguja News

Surguja News :सरगुजा जिले में इन दिनों भारी वाहनों में लगे प्रेशर हॉर्न पर सरगुजा पुलिस की कड़ी नजर है दरअसल हाई कोर्ट के निर्देशानुसार भारी वाहनों से प्रेशर है हॉर्न को हटाने का निर्देश जारी किया गया है इसी कड़ी में आज सरगुजा जिले के सभी थाना चौकी के माध्यम से भारी वाहनों में लगे हुए प्रेशर हार्न पर चालानी कार्रवाई की

Bhilai Steel Plant : भिलाई इस्पात संयंत्र की एनफोर्समेंट विभाग द्वारा, अवैध कब्जा खाली करवाया गया

Surguja News :जा रही है, वही चालान काटकर ड्राइवर को समझाइए भी पुलिस विभाग की ओर से दिए जा रहे हम बता दें कि प्रेशर हार्न की वजह से कई जगह लोग डर जाते हैं वही कंपनी के द्वारा तय मानक पर जो हार्न लगाए गए हैं उसी का प्रयोग करने का समझाइस दे रहे हैं

वही गांधीनगर थाना क्षेत्र के चठिरमा बैरियर में गांधीनगर पुलिस ने भारी वाहनों के खिलाफ जांच कर लगभग कई वाहनों की चलानी कार्रवाई की गई इस दौरान ASI अनिल सिंह प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप के साथ-साथ कई पुलिसकर्मी तैनात रहे।

https://jandhara24x7.com/index.php/2024/01/28/pm-narendra-modi

वही ट्रक चालकों का कहना है की भारी वाहन में प्रेशर ओं अगर ना बजाया जाए तो लोग जल्दी सड़कों से हटते नहीं है मगर हमें मजबूरी वास हॉर्न को हटाना पड़ रहा है यातायात नियमों का पालन करना हमारी मजबूरी है

 

बाइट02,,अनिल सिंह सहायक उप निरीक्षक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU