surguja latest news : साल बीच खरीदी नहीं होने से ग्रामवासी परेशान

surguja latest news :

surguja latest newsव्यापारियों के पास कम मूल्य में बेचने के लिए मजबूर हैं ग्रामवासी 

surguja latest news लखनपुर ,सरगुजा / वन परीक्षेत्र लखनपुर के वन समिति द्वारा साल बीच खरीदी नहीं होने से ग्रामवासी परेशान

लखनपुर वन परीक्षेत्र के पटकुरा वनांचल क्षेत्र में निवासरत आदिवासियों का आय का मुख्य स्रोत वनोपज
सालबीज ,आंवला ,चार, चिरौंजी ,तेंदूपत्ता अधिकतर लोगों का जंगल से बिनकर जीवन यापन के लिए बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं ग्राम पटकुरा निवासी आसपास गांव के लोग- गुड्डू कोरवा, सुरेश मझवार ,नईहर मझवार शोबन राम मूडरी कोरवा सालबीज इकट्ठा करके रखे हुए हैं !

इस आस में है वन समिति के द्वारा खरीदी किया जाएगा लेकिन अभी तक बरसात आने को हो गई है अभी तक खरीदी नहीं किया जा रहा ग्रामीण परेशान हैं कई लोग मजबूर होकर लखनपुर व्यापारियों के पास कम मूल्य में बेचने के लिए मजबूर हैं फड़ मुंशी केशव प्रसाद यादव द्वारा बताया गया हर वर्ष पटकुरा क्षेत्र में केदमा वन समिति उदयपुर के द्वारा खरीदी तेंदूपत्ता समाप्त होने के बाद जून माह में क्रय किया जाता है शासकीय दर ₹18 ₹2 बोनस के रूप में दिया जाता है लेकिन इस वर्ष अभी तक खरीदी चालू नहीं किया गया ।

वन प्रबंधक तिलक सिंह ने  इस संबंध में बताया गया कि केवल तेंदूपत्ता खरीदी उदयपुर केदमा समिति के द्वारा खरीदी किया जाता है । लघु वनोपज खरीदी लखनपुर वन समिति द्वारा किया जाएगा !

Cabinet Minister जामा शाह बाबा के मजार में कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव के आतिथ्य में संपन्न हुआ कव्वाली कार्यक्रम

एसडीओ बृजेंद्र ठाकुर ने  चर्चा करने पर बताया गया शासन के समर्थन मूल्य पर खरीदी किया जाता है कुछ कारण से खरीदी नहीं हो पा रहा होगा आपके माध्यम से सूचना मिला है देखता हूं क्या है मामला वन समिति से बात करके जल्दी ही खरीदी किया जाएगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU