Surguja Crime : हत्या के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली चंद घंटों में बड़ी सफलता,देखिये VIDEO

 Surguja Crime :

हिंगोरा सिंह
Surguja Crime हत्या का आरोपी चंद घंटे में गिरफ्तार

Surguja Crime सरगुजा !  थाना सीतापुर द्वारा हत्या मामले मे त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को  गिरफ्तार किया गया है !  मृतिका से वाद विवाद होने पर आरोपी द्वारा आवेश मे आकर हत्या की गई थी । आरोपी के निशानदेही पर घटना के दौरान पहना गया खून से सना आलुदा कपड़ा जप्त किया गया !

प्रार्थी छेरतू राम आत्मज मनीराम पैकरा उम्र 65 वर्ष साकिन पेटला सीतापुर द्वारा थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी की लड़की मनीषा पैकरा आत्मज छेरतू पैकरा उम्र 37 वर्ष साकिन पेटला सीतापुर दिनांक 17/07/23 को बाजार जाने की बात बोलकर घर से निकली थी जो रिपोर्ट दिनांक तक घर वापस नही आई थी, जिसे खोजने पर दिनांक 19/07/23 को प्रार्थी की लड़की का शव ग्राम पेटला के जर्ज़र मकान मे पड़ा हुआ मिला हैं, शव को देखने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसकी लड़की की हत्या करने का संदेह जता रहा हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया गया।

मर्ग कायमी पश्चात मृतिका का पोस्टमार्टम कराया गया जो प्रथम दृस्टिया शार्ट पीएम मे डॉक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख किया गया हैं,उक्त मामले मे थाना सीतापुर मे अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 161/23 धारा 302 भा.द.वि.का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया !

मामले मे सरगुजा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड एवं एफएसएल टीम की मदद ली गई, दौरान जांच विवेचना मृतिका के पड़ोस मे रहने वाले युवक अजय यादव उर्फ़ कोन्दा आत्मज भोंन्टू यादव उम्र 28 वर्ष साकिन पेटला सीतापुर के घटना दिनांक से फरार होने की सुचना पुलिस टीम को प्राप्त हुई !

 

Contract employees : संविदा कर्मचारियों की कल रायपुर से निकलेगी स्वाभिमान रैली

 

पुलिस टीम द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना दिनांक से फरार संदेही अजय यादव उर्फ़ कोन्दा की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी अजय यादव द्वारा बताया गया कि आरोपी मृतिका से पूर्व से परिचित था एवं बातचीत करता रहता था घटना दिनांक 17/07/23 को आरोपी अजय यादव मृतिका मनीषा पैकरा को ग्राम पेटला स्तिथ जर्ज़र मकान मे मिलने हेतु बुलाया था, इसी दौरान आरोपी का मृतिका से वाद विवाद होने पर आरोपी द्वारा आवेश मे आकर हत्या कारित करने की घटना करना स्वीकार किया गया, जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपी के निशानदेही पर घटना के दौरान आरोपी द्वारा पहना हुआ खून आलूदा कपड़ा आरोपी के घर से बरामद किया गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, प्रधान आरक्षक रंजीत लकड़ा,महिला आरक्षक लक्षमनिया आरक्षक पंकज देवांगन, अभिषेक राठौर, दिलसुख लकड़ा शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU