Surguja Collector : कृषि विभाग की उड़नदस्ता टीम ने किया बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक विक्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण

Surguja Collector :

हिंगोरा सिंह

 

Surguja Collector कृषि विभाग की उड़नदस्ता टीम ने किया बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक विक्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण

 

Surguja Collector अम्बिकापुर / सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिले के कृषकों को उच्च गुणवत्ता युक्त कृषि आदान सामाग्री जैसे बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा सघन अभियान चलाते हुये जिले के निजी प्रतिष्ठानों का सतत निरीक्षण किया जा रही है।

संचालनालय कृषि रायपुर से उड़नदस्ता के रूप में उप संचालक कृषि उमेश सिंह तोमर के नेतृत्व में विकासखण्ड अम्बिकापुर के शुभम फर्टिलाइजर्स, विजय ट्रेडिंग कम्पनी एवं शंकर ट्रेडिंग कम्पनी, विकासखण्ड बतौली के मंगारी स्थित दीपक कृषि सेवा केन्द्र, विकासखण्ड सीतापुर के विनय एग्रो, विकास बीज भण्डार, किसान सेवा केन्द्र एवं रामकुमार सुभाष कुमार का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान शुभम फर्टिलाइजर्स के अनुज्ञप्ति में विक्रय अनुमति नहीं होने के कारण कार्बन स्टोन 20 कि.ग्रा., नैनो वाटर सोल्यूबल 24 कि.ग्रा., आनन्द विशाल 200 कि.ग्रा. विजय ट्रेडिंग कम्पनी में कीटनाशक अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण किये बिना विक्रय करने के कारण समस्त कीटनाशक एवं विकास बीज भण्डार सीतापुर के अनुज्ञप्ति में स्त्रोत प्रमाण पत्र दर्ज बिना विक्रय हेतु मोनोक्रोटोफास 36 प्रतिशत, एस.एल. 3 लीटर तथा रामकुमार सुभाष कुमार के अनुज्ञप्ति में विक्रय अनुमति नहीं होने के कारण आनंद विशाल 320 कि.ग्रा. इफको सागारिका 180 कि.ग्रा. व कालातीत दवा होने कारण थाईमेयाक्सान 30 प्रतिशत् एफ. एस. 2 लीटर स्कंध जब्ती कर सुपूर्दगी की कार्यवाही करते हुये आगामी आदेश तक विक्रय प्रतिबंध किया गया। साथ ही संबंधित विक्रेताओं को नोटिस जारी कर 3 दिवस के भीतर जवाब तलब किया गया है।

Rotary Club of Jagdalpur : रोटरी क्लब के द्वारा लगाया गया निशुल्क आई फ़्लू नेत्र शिविर

औचक निरीक्षण के दौरान कई दुकानों के शटर बंद पाये गये उड़नदस्ता की टीम ने जिले के किसानों से अपील की है कि अवैध रूप से खाद, बीज एवं कीटनाशक का व्यवसाय करने वालो से सामग्री का क्रय न करें एवं क्रय करने के उपरान्त दुकानदार से पक्का बिल लेवे तथा अवैध तरीके से व्यवसाय करने वालों की सूचना विभाग को देवें उड़नदस्ता टीम की छापेमार कार्यवाही के दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी अम्ब्रोस टोप्पो एवं अनिता एक्का, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एन.के. आईच, बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक निरीक्षक श्वेता पटेल, विनायक पाण्डेय एवं संतोष बेक तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुरेन्द्र अहिरवार व अमित सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU