Surguja Chhattisgarh News : नाबालिग से मारपीट के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही, 04 आरोपी गिरफ्तार।

Surguja Chhattisgarh News : नाबालिग से मारपीट के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही, 04 आरोपी गिरफ्तार।

 

हिंगोरा सिंह सरगुजा- छत्तीसगढ़ –

Surguja Chhattisgarh News :  आरोपियों द्वारा चोरी के आरोप मे नाबालिग के साथ की गई थी मारपीट।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा नाबालिग सम्बन्धी मामलो मे त्वरित कार्यवाही करने दिए गए हैं दिशा निर्देश।

https://jandharaasian.com/pm-modi-on-france-tour/

Surguja Chhattisgarh News :  मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया लीलावती चौहान पति मनतोस चौहान उम्र 33 वर्ष ग्राम पेट पटेलपारा थाना सीतापुर द्वारा दिनांक 13/07/23 को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की प्रार्थिया दिनांक 12/07/23 को सुबह खुखड़ी बिनने पहाड़ की ओर गई थी प्रार्थिया का नाबालिग लड़का घर पर था, जब

प्रार्थिया पहाड़ से दोपहर मे वापस घर आई तो घर पर प्रार्थिया का नाबालिग बेटा नहीं था, बाद मे प्रार्थिया को एक विडियो मिला जिससे प्रार्थिया के नाबालिग बेटे को बालकराम उसकी पत्नी व अन्य दो लोग मारपीट कर रहे थे, नाबालिग लड़के के वापस आने पर पूछने पर बताया कि बालक राम ठाकुर प्रधान, सावित्री राठिया, सालिक

राठिया द्वारा चोरी करने का इल्जाम लगाकर प्रार्थिया के नाबालिग लड़के को गाली गलौज करते हुए मारपीट किये है, घटना कि रिपोर्ट पर तत्काल थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 151/23 धारा 342, 294, 323, 34 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

Bastille Day Today 2023 : बैस्टिल डे परेड में शामिल होंगी तीनों सेनाएं, PM मोदी होंगे मुख्य अतिथि, फ्रांस में दिखेगा भारतीय जवानों का जलवा

मामके मे थाना सीतापुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चारो आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (1) बालक राम राठिया पिता अधीराम राठिया उम्र 35 वर्ष पता पेट पटेलपारा थाना सीतापुर, (2)ठाकुर प्रसाद प्रधान पिता चिन्ताराम उम्र 30 वर्ष पता पेट खजुरपारा,(3)श्रीमती सावित्री राठिया

पति बालकराम उम्र 30 वर्ष पता पेट पटेलपारा,(4) सालिक राम पिता जगतराम उम्र 62 वर्ष पता पेट पटेलपारा थाना सीतापुर का होना बताये जो आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर नाबालिग बालक पर चोरी का इल्जाम लगाकर मारपीट की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह,उप निरीक्षक अनिल सोनवानी, प्रधान आरक्षक नंदकुमार प्रजापति, आरक्षक पंकज देवांगन, मनोहर सिंह, अलोक गुप्ता, जीतेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU