Surguja: नशे के खिलाफ सरगुजा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

Surguja:

हिंगोरा सिंह

Surguja: आरोपी के कब्जे से लगभग डेढ़ किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती लगभग 25 हजार रुपये बरामद

 

Surguja: अंबिकापुर !  आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सरगुजा  सुनील शर्मा  के निर्देशन मे सभी थाना / चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना छेत्रो मे लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुपलेश कुमार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर श्री राजेंद्र मंडावी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं।

इसी तारतम्य मे दिनांक 14/10/23 को थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा बिशुनपुर पुलिस जांच नाका मे पुलिस टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान ग्राम मंगारी से सीतापुर की ओर जा रही ऑटो को रुकवाकर चेक करने पर ऑटो से डेढ़ किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा प्राप्त हुआ, ऑटो चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम शोभित राम यादव आत्मज सुखन राम यादव उम्र 48 वर्ष साकिन मंगारी बनियापारा सीतापुर का होना बताया, आरोपी से जप्त अवैध मादक पदार्थ गांजा के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया, जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना सीतापुर के अपराध क्रमांक 267/23 धारा 20(बी) एन. डी. पी. एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त ऑटो बरामद किया गया हैं।

Assembly elections : वोटर हेल्पलाइन एप मतदाताओं के लिए है बेहद मददगार

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक अश्वनी सिंह,उप निरीक्षक रमेश चंद्र राय, प्र.आर. नंदकुमार प्रजापति,आरक्षक धनकेश्वर यादव, रामकुमार सिंह, पंकज देवांगन, शिवलाल सिंह शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU