Surajpur latest news : दम तोड़ती भारत संचार निगम लिमिटेड की इंटरनेट सुविधा

Surajpur latest news :

Surajpur latest news : शासकीय कार्यालय में लाखों खर्च कर बनाए गए सेटअप धूल खा रहा

गांव गांव इंटरनेट पहुचाने की योजना का दावा धरातल में दम तोड़ती हुईं

 

Surajpur latest news : सूरजपुर। प्रदेश में भूमि बंधित कार्य भले ही डिजिटल कर दिए हो किंतु आज भी शासकीय कार्यालयों में इंटरनेट के खराब प्रदर्शन के कारण आम जन के मिनटों के कार्य घंटो में हो रहे है। कई दफा तो ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए बैरंग ही घर वापस लौटा दिया जा रहा है।

Surajpur latest news :  गौरतलब है सूरजपुर जिले के विभिन्न विकासखंडों में भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा शासकीय कार्यालय बेहतर तरीके से संचालन हो इसके लिए शासन स्तर से मोटी रकम खर्च कर सेटप लगाया गया है। बाद इसके समूचा सेटअप शो पीस बन कर रह गया है। जवाब देही तय नही हो पा रहा है। कई विकास खंडों में भारत संचार निगम लिमिटेड के लगे नेटवर्क भी शो पीस बन कर रह गया है।

Surajpur latest news :  सुविधा बेहतर नही है। लाइट गुल होने पर नेटवर्क गुल भी एक समस्या बनी हुई है। वही शासकीय कार्यालय में कम्प्यूटर में कार्य कर रहे ऑपरेटर व बाबू अपने फोन से इंटरनेट शेयर कर काम चला रहे है तो वही बाजार से जियो का राउटर लेकर काम निकालने पर मजबूर है। सवाल उठता है डिजिटल इंडिया का सपना दिखाने वाले सरकार द्वारा करोड़ो रुपए खर्च व मोटी तनख्वाह देकर बैठाए गए अफसर अपनी जवाब देही से मुंह मोड़ रहे है। जिले के दूर संचार के अनुभागिय अधिकारी भी लम्बे समय से जिले में पदस्थ है। जिनके द्वारा अपने दायित्व का निर्वहन बेहतर तरीके से नही किया जा रहा है।

जिससे आम जन को इंटरनेट की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा हाई स्पीड इंटरनेट देने की बात कही जा रही है। कई निजी दुकान, चॉइस सेंटर में हाई स्पीड इंटरनेट के लिए हजारों रुपए खर्च कर कनेक्सन लिया है। जिसका बिल प्रतिमाह जमा करने के बाद भी नेटवर्क गुल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कई उपभोगता भारत संचार निगम लिमिटेड के खराब प्रदर्शन से परेशान होकर बाजार में अन्य इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का कनेक्सन लेने का मुंड बना रहे है।

Kanker Latest News Today : माओवादियों के खतरनाक मनसूबों पर सुरक्षाबलों के जवानो ने पानी फेरा

इस संबंध में सूरजपुर भारत संचार निगम लिमिटेड अनुभागिय अधिकारी कमाल पात्रे से पक्ष ज्ञात नही हो पाया है। कई दफा कॉल किया गया मैसेज किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU