Surajpur 24 घंटे के भीतर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से डेढ़ लाख कीमती सामान चोरी करने वाले आरोपियों को चंदौरा पुलिस ने धर दबोचा

Surajpur

Surajpur आरोपी करता था पकनी में कबाड़ का व्यवसाय

 

Surajpur सूरजपुर !   विगत 26 मार्च को सूरजपुर जिले की हाईवे थाना पुलिस को एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड टावर में कार्यरत साइट टेक्निशियन गौरी शंकर पटेल आत्मा राम भजन पटेल ने रिपोर्ट दिया कि 24 मार्च को प्रातः 10 बजे जब वह गोरगी पंचायत स्थित एटीसी टेलीकॉम इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड टावर गया तो सभी सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे थे दूसरे दिन 25 मार्च को रात करीब 12:30 बजे कंपनी के द्वारा सूचना मिला की आपकी गोरगी लाइट बंद हो गई है, साइड टेक्नीशियन शंकर पटेल उक्त स्थान हाथी विचरण क्षेत्र होने के कारण रात्रि में नहीं जा सका 26 मार्च को सुबह 6:00 बजे जब वह उक्त साइट पर गया तो देखा कि शेल्टर का दरवाजा खुला हुआ है जहां से बैटरी रैक और एसबीएल कंपनी का 24 नग सेल समेत ट्रांसमिशन मशीन गायब है, जिनकी अनुमानित कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपए है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर हाईवे पुलिस से चंदौरा ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 380 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर सूरजपुर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर तत्काल हरकत में आते हुए विवेचना के दौरान एक आरोपी बालचंद पिता शिव प्रसाद उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पकनी मेमोरेंडम कथन अनुसार नई तकनीक की मदद से सघन पतासाजी करते हुए मोहित 24 घंटे के भीतर अन्य आरोपी कैलाश कुमार पिता स्वर्गीय मटुकधारी उम्र 20 वर्ष ग्राम देवरी थाना चंदौरा जिला सूरजपुर, राधेश्याम सोनी पिता श्रवण सोनी उम्र 28 वर्ष ग्राम बरती चौकी वाड्रफनगर, तथा अनुज कुमार पिता जीतू राम गुप्ता उम्र 32 वर्ष ग्राम दूधी स्टेशन रोड सोनभद्र उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई पूछताछ पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है, चारों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज रही है पुलिस आगे इसमें और भी विवेचना कर रही है। इस कार्यवाही में चदौरा थाना प्रभारी एसआई एस के खुटे,ए एस आई कमला करकट्टा प्रधान आरक्षक केश्वर मरावी , राम कुमार पैकरा आरक्षक प्रवीण मिश्रा, मिथिलेश गुप्ता शामिल रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU