Superintendent of Police Surguja आबकारी एक्ट के तहत सरगुजा पुलिस की ताबड़तोड कार्यवाही

Superintendent of Police Surguja

हिंगोरा सिंह

 

Superintendent of Police Surguja सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी करने के 27 मामलों में 29 आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही।

 

 

Superintendent of Police Surguja सरगुजा !  पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के मद्देनजर शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने हेतु आबकारी एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही की गई है। दिनांक 21/03/2024 को सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी करने एवं उपद्रव फैलाने एवं शराब का सेवन करने हेतु सुविधा उपलब्ध कराने के मामलों में आबकारी एक्ट की धारा 36(च), 36(च)(1) एवं 36(क) के तहत् 27 मामलों में 29 आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही। जिससे असामाजिक तत्वों के विरूद्व आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम की जा सकेगी।

सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है, जिला अन्तर्गत थाना गांधीनगर में 13, थाना मणीपुर और कोतवाली में 04-04, थाना उदयपुर में 03, थाना धौरपुर में 02 एवं थाना सीतापुर में 01 मामलों में कार्यवाही की गई है।

Superintendent of Police Surguja  सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण शांति एवं भयमुक्त वातावरण बनाये रखने हेतु आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

 

 Sakti Latest news चुनावी चंदा लेने में भाजपा सबसे आगे : ज्योत्सना महंत

उपरोक्त कार्यवाही में थाना गांधीनगर, कोतवाली, मणीपुर, उदयपुर, धौरपुर एवं सीतापुर के पुलिस टीम सक्रिय रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU