(Superintendent of Police Sakti) चोरों से नगदी सोना चांदी सहित 7 लाख रुपए का सामान बरामद

(Superintendent of Police Sakti)

(Superintendent of Police Sakti) आरोपियों को भेजा सलाखों के पीछे

(Superintendent of Police Sakti) सक्ती !  दिनेश अग्रवाल के निवास पर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने की शिकायत सक्ती थाने में दर्ज कराई गई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम गठन कर चोरों को शीघ्र तलाश करने के दिशा निर्देश दिए गए थे जिस पर पुलिस टीम द्वारा पश्चिम बंगाल मालदा में रहने वाले 3 चोरों को 7 लाख के सामान के साथ गिरफ्तार कर सोना चांदी नगद बरामद किया गया !

https://fb.watch/hTQYGFwNwX/?mibextid=RUbZ1f

(Superintendent of Police Sakti) जिसमें आरोपी मोहम्मद दुलाल शेख मोहम्मद जुवेल शेख पिता मोहम्मद इदरिस शेख मोहम्मद शफीक शेख पिता मोहम्मद इदरिस उम्र 32 साल तीनों आरोपी माल्दा पश्चिम बंगाल को सक्ती पुलिस के विशेष टीम ने 7 लाख के सोना चांदी नगदी सहित गिरफ्तार किया !

  (Superintendent of Police Sakti) आपको बता दें कि प्रार्थी दिनेश अग्रवाल निवासी सक्ती के द्वारा दिनांक 15.01.2023 के रात्रि को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर सोना चांदी के जेवरात कीमत 445000रू. तथा नगदी रकम 500000 रू. कुल कीमती 945000 रू के चोरी के रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध थाना सक्ती में धारा 457,380 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया कर घटना की गंभीरता को लेते हुए पुलिस अधीक्षक एम.आर.अहिरे द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम में थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत, थाना प्रभारी हसौद उप निरीक्षक नवीन पटेल, सहायक उप निरीक्षक संतोष तिवारी, शामिल थे।


(Superintendent of Police Sakti) उपरोक्त टीम द्वारा नगर के अनेकों सीसीटीवी फुटेज सहित कॉल डिटेल खंगालने के बाद समस्त पहलुओं पर जांच किया गया तभी पुलिस को सूचना मिली कि चांपा में सुमन लाज में तीन संदिग्ध व्यक्ति ठहरे हुए हैं जिनका हुलिया सीसीटीवी फुटेज मिलान करने पर मिलान होने पर टीम द्वारा पूछताछ करने पर सक्ती में चोरी करना स्वीकार किया।

(Charama News Latest) चारामा का वार्षिक मेला 29 को 

चांपा में भी चोरी करने के फिराक में थे। तीनों चोरों को हिरासत में लेकर उनके निशानदेही पर रायगढ से चोरी किए गए जेवरात तथा नगद रकम जप्त कर तीनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जहां से सभी तीनों आरोपियों को जेल दाखिल किया गया !

आरोपीयों से 9 तोला सोना 88 तोला चांदी नगदी रकम 50661 रू तथा आरोपीयों द्वारा अवसर अली मिया को ग्राहक सेवा केन्द्र से 05 बार 236996 रू कुल 701228 रुपए जप्त किया गया !
सभी आरोपी माल्दा पश्चिम बंगाल

आरोपियों के नाम 1. मोहम्मद दुलाल शेख पिता मोहम्मद वाहेद शेख उम्र 38 साल निवासी गोयेशपुर थाना इग्लिसबाजार जिला माल्दा पश्चिम बंगाल 2. मोहम्मद जुवेल शेख पिता मोहम्मद इदरिस शेख पिता मोहम्मद इदरिस शेख उम्र 28 साल निवासी गोयेशपुर थाना इंग्लिसबाजार जिला माल्दा पश्चिम बंगाल ।

(Superintendent of Police Sakti) 3. मोहम्मद शफीक शेख पिता मोहम्मद इदरिस उम्र 32 साल आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले टीम में थाना प्रभारी सक्ती निरीक्षक प्रवीण राजपूत, थाना प्रभारी हसौद उप निरीक्षक नवीन पटेल, सहायक उप निरीक्षक संतोष तिवारी, प्र.आर. प्रेम राठौर, आर. महेन्द्र राठौर, आर. अनिल श्रीवास, आर. दिपेन्द्र मधुकर आर सुरेश कुर्रे, आर. खगेश राठौर, आर. कमलेश लहरे, आर. कमल किशोर सिदार, आर जोगेश राठौर तथा जांजगीर जिले के आर. विरेन्द्र टण्डन, आर अर्जुन यादव तथा आर. राजेश कौशिक शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU