Superintendent of Police Bemetra SP बेमेतरा के निर्देशन पर अवैध गतिविधियों पर बड़ी कार्यवाही, देखिये VIDEO

Superintendent of Police Bemetra

Superintendent of Police Bemetra शांति, सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने के अंदेशा पर किया गया गिरफ्तार

 

 

Superintendent of Police Bemetra बेमेतरा !  पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है !

आज अनावेदक आरिफ खान उम्र 35 साल एवं अनवर खान उम्र 49 साल साकिन कोदवा थाना साजा जिला बेमेतरा दोनो सौतेले भाई है तथा दोनों आपस में रंजिश रखते हुए लगातार एक दुसरे को फसाने के लिए, एक दुसरे के विरूद्ध शिकायत कराते है जिस पर पुलिस द्वारा अनावेदको को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन अनावेदक उग्र होकर उदंडता पूर्वक व्यवहार करने लगा। अनावेदक की हरकतों को देखकर मौके पर ही अनावेदक आरिफ खान पिता जलालुदीन खान उम्र 35 साल एवं अनवर खान पिता जलालूदीन खान उम्र 49 साल साकिन कोदवा थाना साजा जिला बेमेतरा को धारा 151/107,116, 110 जाफौ. के तहत गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

 

surgical strike नक्सलियों का समर्थन करने वाले भूपेश बघेल को राजनांदगांव की जनता सबक सिखायेगी : भाजपा

Superintendent of Police Bemetra उक्त कार्यवाही थाना साजा प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू, प्रधान आरक्षक येमन बघेल एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU