Supela Police : फ़िल्मी स्टाइल में सोने की चैन लूटने वाले आरोपी चढ़े सुपेला पुलिस के हत्थे

Supela Police :

रमेश गुप्ता

 

Supela Police : दबंगई दिखाते हुए सोने की चैन लूटने वाले आरोपी चढ़े सुपेला पुलिस के हत्थे

Supela Police : भिलाई नगर । सुपेला पुलिस की सक्रियता से लूट के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने दबंगई दिखाते हुए रात्रि में रास्ता रोककर मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था । आरोपियों से 01 सोने का चैन कीमती 60,000 रूपये जप्त की गई है।

Supela Police : इन्द्रपाल सिंह निवासी राम नगर 4 अक्टूबर की रात्रि करीबन 12ः00 बजे सुपेला से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह स्पर्श अस्पताल सुपेला के पास पहुंचा था उसी दौरान आरोपी पृथ्वी, दयाल, शुभम एवं रोहित के द्वारा रास्ता रोककर धमकाते हुए पैसे की मांग करने लगा प्रार्थी द्वारा मना करने पर मारपीट कर चोट पहुंचाते हुए गले में पहने सोने के चैन को लूट कर भाग गए थे। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में मारपीट, लूट का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि सुपेला पुलिस सक्रियता दिखाते हुए तत्काल संदेहियों के पता तलाश में जूट गई तथा संदेही 01. दयाल प्रकाश यादव उर्फ राजू, 02. शुभम गुप्ता उर्फ पेठा, 03. पृथ्वी सिंह को राम नगर मुक्तिधाम तालाब के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए लूट की गई सोने की चैन कीमती 60,000 रूपये पुलिस को जप्त कराये। आरोपियों को गिरफ्तार कर आज को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। आरोपी दयाल प्रकाश यादव उर्फ राजू हत्या के मामले में सजा काट रहा है। जो पैरोल में बाहर आया था। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी कई मामले दर्ज है।

Supela Police :  इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, उप निरी. रजनीकांत दीवान, प्र.आर. संतोष शर्मा, आर रवि साव, सुरेन्द्र पटेल, सूर्यप्रताप सिंह, श्यामजी मिश्रा का विशेष योगदान रहा। अपराध क्रमांक:- 816/2023 धारा:- 341, 294, 506, 394, 34 भादवि।
जप्ती – 01 सोने का चैन कीमती 60,000 रूपये

गिरफ्तार आरोपी

दयाल प्रकाश यादव उर्फ राजू पिता सत्यदेव प्रसाद उम्र 39 साल निवासी आजाद मोहल्ला स्टील नगर केम्प 1

शुभम गुप्ता उर्फ पेठा पिता मुकेश गुप्ता उम्र 23 साल निवासी वार्ड 18 केम्प 1 शास्त्री चैक छावनी

पृथ्वी सिंह पिता इंद्रजीत सिंह उम्र 27 साल निवासी मराठी मोहल्ला सुभाष चैक वैशाली नगर।

Team India : सेमीफाइनल से पहले भी खत्म हो सकता है पाकिस्तान का सफर : हरभजन

जिले में 2677 सैंपल की जांच में मिले केवल 5 संक्रमित मरीज, आज भी पॉजिटिविटी की दर 0.1 प्रतिशत, 6 मरीजों ने स्वस्थ होकर की वापसी इंडस्ट्रियल एरिया भिलाई के कबाड़ी सरगना के गोदाम के सामने से पुलिस ने 6 टन माल से लदे वाहन को किया जप्त, नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार, सरगना फरार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU