Summer camp समाज सेवी द्वारा किया गया समर कैंप का समापन

Summer camp

राजकुमार मल

Summer camp 29 मई से 10 जून तक 13 दिवसीय निशुल्क समर कैंप का आयोजन  किया गया जिसका आज समापन हुआ।

Summer camp भाटापारा- समर केम्प रंगोली पेंटिंग करसु राइटिंग मेहंदी एवं डांस का प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया लगभग 268 बच्चों ने इस समर कैंप में प्रवेश लिया तथा विभिन्न विषयों पर बहुत ही उमंग के साथ शिविर में भाग लिया। इस संमर कैंप का समापन मे मुख्य अतिथि ADJ श्री शेख़ अशरफ सर , द्बारा बच्चो को विधिक जानकारी दी गई एवं बच्चों की प्रतिभाओं को देखकर हर्ष व्यक्त किया,विशेष अतिथि डा विकास आडिंल , नियाजी खान ,सर के कर कमलों से मां सरस्वती की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं मां सरस्वती का दीप प्रज्वलन के साथ हुआ प्रतिदिन समाजसेवी एवं विभिन्न गणमान्य नागरिक का आगमन होता रहा पालक गण भी हर्षित दिखाई दिए यह कैंप विगत 8 वर्षों से लगातार किया जा रहा है ।

Sakthi Politics : गरीब किसान हितैषी सरकार नहीं कांग्रेस : केंद्रीय राज्यमंत्री, देखिये Video

समर कैंप के समापन पर सभी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मेंडल से सम्मानित किया गया इसमे प्रशिक्षक प्रांजल कौर छाबड़ा संजना साहू संस्कृति साहु, प्रकृति साहू पूजा देशमुख नेहा वर्मा श्रुति साहू यामिनी यदू, सीमा मल वीणा साहू अनिता छाबड़ा, मनीषा गट्टानी , गुलशन वर्मा सुरज शर्मा,देवा , राज कुमार मल सुधीर मिश्रा सुनील दुबे अनिल जयसवाल अजय गुप्ता आलोक मोदी, सत्यनारायण पटेल,स्वरूप अग्रवाल बलवंत छाबड़ा आदि प्रशिक्षकों ने निशुल्क बच्चों को अपना योगदान दिया !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU