Sukma News : 03 लाख के 03 ईनामी नक्सली सहित कुल 33 समर्पण

Sukma News : 03 लाख के 03 ईनामी नक्सली सहित कुल 33 समर्पण

Sukma News : 03 लाख के 03 ईनामी नक्सली सहित कुल 33 समर्पण

 

सुजीत वैदिक

सुकमा:-सुकमा में लगातार नवीन कैम्पों की स्थापना से स्थानीय ग्रामीणों में परिवर्तन की लहर देखी जा रही है जिससे स्थानीय ग्रामीणों अनुकूल प्रभाव पाकर समर्पण कर रहे है समर्पण की संख्या भी बडी है विगत सप्ताह जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र तोंण्डामरका व डब्बामरका में नवीन सुरक्षा कैम्पों की स्थापना की गई।कैम्पों की स्थापना के साथ क्षेत्र में हो रहे विकासात्मक कार्यो से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में मुख्यधारा से जुड़ रहे है नक्सली ।

Mahashivratri Special : पर्यटन क्षेत्र तुर्री धाम में महाकाल जन सेवा समिति द्वारा विशाल शिव महापुराण कथा यज्ञ का आयोजन


नक्सलगढ़ डब्बामरका में कैम्प खुलने के तीसरे दिन पुलिस का प्रभाव दिख रहा है नवीन कैम्प “डब्बामरका” में लगाये गये “जन – दर्शन शिविर” में बड़ी संख्या में जनता की उपस्थित में 03 लाख के 03 ईनामी नक्सली सहित कुल 33 नक्सलियों के द्वारा आत्मसमर्पण किया गया।

• उप पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा एवं कमाण्डेन्ट की उपस्थिति में समाज की मुख्यधारा में शामिल हुये 33 नक्सली जिला सुकमा में सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.),

https://jandhara24.com/news/142923/chhattisgarh-big-crime-news/
सुनीत रॉय उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ (परिचालन रेंज कोंटा), कमलोचन कश्यप उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज
दन्तेवाड़ा के मार्गदर्शन एवं सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा (छ.ग.), जितेन्द्र कुमार ओझा कमाण्डेन्ट 208

वाहिनी कोबरा, संदीप कुमार श्रीवास्तव 212 वाहिनी सीआरपीएफ, किरण चव्हाण अति पुलिस अधीक्षक
नक्सल ऑप्स जिला सुकमा, गौरव मण्डल अति. पुलिस अधीक्षक कोंटा के निर्देशन एवं रजत नाग उप पुलिसअधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, श्री गिरिजाशंकर साव उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स. कोंटा, शिखर मरावी
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मरईगुड़ा के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन के तहत सभी को सरकारी सुविधाएं दी जाऐंगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU