Sukma latest news भगवान राम के वनवास के दौरान हुए कष्ट को महसूस करने,पदयात्रा कर रहे 25 वर्षीय युवक अक्षय भगत, देखिये VIDEO

Sukma latest news

Sukma latest news भगवान राम के वनवास के दौरान हुए कष्ट को महसूस करने,पदयात्रा कर रहे 25 वर्षीय युवक अक्षय भगत

Sukma latest news सुकमा !  भारत के आराध्य श्री राम जिन्होंने 14 वर्ष वनवास में काटे थे,उस दौरान उन्हें कितनी तकलीफों का सामना करना पड़ा होगा इस बात को महसूस करने,पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिला बुर्दा गाँव का एक नवजवान युवक 25 वर्ष कि ही उम्र में भगवान राम जिस रास्ते से होकर लंका पहुंचे थे उसी रास्ते से श्रीलंका के लिए निकल पड़ा है,आज एशियन न्यूज की टीम से मुलाकात के दौरान युवक ने अपने बारे में सारी जानकारी दी,उसने बताया अब तक वो लगभग 1500 की मि की पदयात्रा कर चुका है !

 

Sukma latest news इससे पहले भी अक्षय ने साइकल से पूरे भारत का भ्रमण कर लिया है,और भारत के सिवा कई दूसरे देशों में भी युवक ने साइकल से यात्रा कर ली है जिसमें अफ्रीका,केन्या,युगांडा,रवांडा,तंजानिया,एवं बांग्लादेश जैसे देशों की युवक ने यात्रा कर ली है,प्रभु श्री राम के वन गमन मार्ग से यात्रा करते हुए श्रीलंका तक पैदल यात्रा करेंगे, छिंदगढ़ में डॉ संजय चांडक ने युवक के लिए रात्रि विश्राम एवं भोजन की व्यवस्था बनाई !

 

ICC Men’s Cricket World Cup 2023 ‘सूर्य किरण’ की सलामी के साथ शुरु होगा विश्व कप का फाइनल आगाज

वहीं धर्म प्रेमी अभिषेक सिंग ने उन्हें सफर में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहयोग करने की बात कही,अक्षय ने भी छिंदगढ़ गाँव मे ग्रामीणों से मिले सहयोग का धन्यवाद करते हुए अपने पदयात्रा के लिए आगे लिए रवाना हुए,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU