Story of Premchandra : नाटक लांछन में नारियों की दर्द और व्यथा की कहानी : स्त्री पर बेवजह शक करने से बिखर गया पूरा परिवार

Story of Premchandra

Story of Premchandra : डॉ. राधा बाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में नाटक लांछन का मंचन

 

 

Story of Premchandra : रायपुर । प्रेमचंद की कहानी लांछन मौजूदा समय में स्त्रियों पर हो रहे जुल्म और अत्याचार की व्यथा को दर्शाता है वहीं स्त्रियों पर बेवजह शक करने से किस तरह घर बिखर जाता है इसको भी प्रमुखता से दर्शाया गया है… यानी समाज में स्त्री को छले जाने की कहानी है लांछन। नाटक एक  महिला के इर्द गिर्द घूमती है। घर में सफाई करने वाले  की माली हालात पर तरस खाकर उसकी आर्थिक सहायता करता है। लेकिन महिला का पति बेवजह उसपर शक करता है  बार-बार शक करने की प्रवृत्ति से महिला परेशान हो जाती है।

Story of Premchandra : पति-पत्नी के बीच रोजाना झगड़े होते हैं। अंत में पति की असलियत सामने आती है और घर छोड़कर चली जाती है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला नाटक लांछन में। छत्तीसगढ़ फिल्म एंड विजुअल आर्ट सोसाइटी और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को नाटक लांछन का मंचन किया गया… नाटक का निर्देशन रचना मिश्रा ने किया … कार्यक्रम डॉ. राधा बाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा रखा गया… नाटक में  कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी… और कई संदेश भी दिए…प्रेमचंद की कहानी ‘लांछन’ मौजूदा समय में महिलाओं की दशा को चित्रित करता है.. नाटक लांछन एक ओर जहां दर्शकों को गुदगुदाया तो वहीं लोगों कई समस्याओं पर सोचने पर मजबूर किया… इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सी एल देवांगन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर रचना मिश्रा ने कहा प्रेमचंद की कहानी आज भी वैसा ही प्रासंगिक है जैसे कि उस समय थी।  यह कहानी 100 साल के बाद भी आज भी प्रासंगिक है समय बदला है चीज बदली है लेकिन महिलाओं की स्थिति व्यवस्था और दर्द वही है आज चाहे घर हो या बाहर महिलाओं को वैसे ही देखा जाता है जैसे पहले देखा जाता था हालांकि थोड़ा बदलाव हुआ है जमाना एडवांस हुआ है लेकिन चीजें वैसे की वैसा ही है..

समाज में महिलाओं की स्थिति आज भी बहुत अच्छी नहीं है

Manilinga Shiva Mahapuran story : बाबा का कृपा पात्र स्थल है छत्तीसगढ, देखिये Video

लांछन के कलाकारों में मंगेश कुमार, संध्या वर्मा, आदित्य देवांगन, रोहिणी परिहार,सूर्या तिवारी, प्रेम वस्त्रकार, लोकेश यादव, समीर शर्मा, हेमंत यादव ने अपनी शानदार प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU