iconic week : नेहरू आर्ट गैलरी में चित्रकला प्रदर्शनी उद्घाटित

iconic week

रमेश गुप्ता

iconic week :  इस्पात संयंत्रों की इस्पात नगरी में “आईकाॅनिक वीक”

steel plant
steel plant इस्पात संयंत्रों की इस्पात नगरी में “आईकाॅनिक वीक”

iconic week भिलाई..भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के निर्देशानुसार स्टील अथाॅरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के सभी इस्पात संयंत्रों की इस्पात नगरी में “आईकाॅनिक वीक” का आयोजन 04 से 10 जुलाई, 2022 के मध्य किया जा रहा है।

also read :2022 Diseases मलेरिया, डेंगू सहित मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए प्रयास तेज, जानिए ख़ास लक्षण

iconic week इस वीक के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग ने शिक्षा विभाग, नगर सेवाएं विभाग के सहयोग से सिविक सेंटर, इंदिरा प्लेस में स्थापित नेहरू आर्ट गैलरी में आज 07 जुलाई, 2022 को शालेय बच्चों के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

iconic week इस प्रतियोगिता के चयनित और पुरस्कृत चित्रों की एक प्रदर्शनी शाम को आयोजित की गई है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डाॅ ए के पंडा ने किया दीप प्रज्वलन करके किया।

also read : https://jandhara24.com/news/105289/the-minister-will-call-god-on-the-lack-of-rain-in-the-phone-cg-the-kawasi-lakhma-sees-that-god-will-call/

इस अवसर पर महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) संजय कुमार, महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क) जेकब कुरियन, महाप्रबंधक (शिक्षा) शिखा दुबे, महाप्रबंधक (जनसंपर्क) प्रशान्त तिवारी सहित संयंत्र के शिक्षा विभाग, जनसंपर्क विभाग, नगर सेवाएं विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा बच्चें एवं उनके पालकगण मौजूद थे।

 

नेहरू आर्ट गैलरी में सुबह बच्चों के लिए आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता के अवसर पर महाप्रबंधक (संपर्क प्रशासन एवं जनसंपर्क) जेकब कुरियन, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं – इलेक्ट्रिकल) दिनेश कुमार, महाप्रबंधक (शिक्षा)  शिखा दुबे, महाप्रबंधक (जनसंपर्क) प्रशान्त तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण और शिक्षा विभाग के सदस्य उपस्थित थे।

संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के लिए आयोजित की गई पेंटिग प्रतियोगिता के विजेताओं और चयनित चित्रों का प्रदर्शन इस प्रदर्शनी में किया गया। यह प्रदर्शनी 7 से 9 जुलाई तक प्रतिदिन संध्या 5.30 से 8.30 बजे तक आम जनता के दर्शनार्थ खुली है।

 

चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को 09 जुलाई, 2022 को भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग में आयोजित एक समारोह में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU