Collector जब कलेक्टर हुए राजकुमारी एवं विद्या से रु-ब-रु

Collector

Collector जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय का निरीक्षण

Collector बेमेतरा . कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने Collector आज कलेक्टोरेट के निरीक्षण के साथ-साथ जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय का निरीक्षण किया इस दौरान अपने पिताजी के साथ जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आयी कुमारी विद्या धृतलहरे से आत्मीय बातचीत की और आने का कारण पूछा।

also read : iconic week : नेहरू आर्ट गैलरी में चित्रकला प्रदर्शनी उद्घाटित

Collector ग्राम लोलेसरा निवासी विद्या के पिता ने बताया कि वे अपनी बड़ी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आए हैं। कलेक्टर ने विद्या से उनके पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली।

Collector विद्या के पिता ने बताया कि स्कूल की छुटटी होने के बाद वे दोपहर जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय पहुंचे हैं।

Collector इसके अलावा कलेक्टर ने आधार सेवा केन्द्र में अपना आधारकार्ड बनवाने आयी बेरला विकासखण्ड के ग्राम गोड़गिरी निवासी राजकुमारी एवं उनके पति सदाराम से कलेक्टोरेट आने का कारण पूछा और छत्तीसगढ़ी में आत्मीय बातचीत की।

Collector अपनी फरियाद लेकर कलेक्टोरेट आये आम नागरिकों से छत्तीसगढ़ी में कलेक्टर द्वारा उनका हालचाल पूछना और आत्मीय बातचीत के जरिए उनकी समस्याओं से रुबरु होना एक संवेदनशील अधिकारी की पहचान है।

also read : https://jandhara24.com/news/105289/the-minister-will-call-god-on-the-lack-of-rain-in-the-phone-cg-the-kawasi-lakhma-sees-that-god-will-call/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU