State government राज्य सरकार ने गरीबों के आवास के सपने को तोड़कर चकनाचूर किया : रंजना साहू

State government

state government विधायक ने मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन में शामिल होने गांव गांव जाकर कर रही है अपील

State government
State government राज्य सरकार ने गरीबों के आवास के सपने को तोड़कर चकनाचूर किया : रंजना साहू

State government  धमतरी – प्रदेश सरकार की अनदेखी ने हितग्राहियों को आवास से वंचित कर दिया है, विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन में शामिल होने गांव गांव एवं शहर के वार्ड में जाकर अपील कर रही है, ग्राम अर्जुनी, तेलीनसत्ती, करेठा, और रिसाईपारा वार्ड पुर्व एवं पश्चिम में ग्रामीणों एवं वार्डवासी जनों से मुलाकात कर मोर आवास मोर अधिकार के उद्देश्य से चर्चा की।

State government विधायक ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से प्रदेश के लाखों गरीब परिवारों को पक्के मकान निर्माण के सपनों को प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से उनके सपनों को पूरा कर रहे थे किंतु राज्य सरकार की उदासीनता के कारण लाखों गरीब परिवारों के आवास के सपने को तोड़कर आवास मिलने की इच्छा को चकनाचूर करने में कांग्रेस सरकार दोषी हैं, क्षेत्र की जनता आज भूपेश बघेल सरकार से पूछ रही है कि उनका आवास कब बनेगा? उनका अधिकार कब मिलेगा?

State government शराबखोरी, अपराध का गढ़, बनाकर नए कीर्तिमान राज्य सरकार ने हासिल किए हैं, जन-जन को राज्य सरकार ने सिर्फ छलने का कार्य किया है, अपने आवास के हक छिन जाने से कई गरीब परिवारों में अशांति है, सभी गरीब परिवारों से अपने हक की लड़ाई के लिए मोर आवास मोर अधिकार के जनांदोलन में पहुंचकर सहभागिता देने के लिए विधायक ने अपील की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU