(Sports and Youth Welfare Department) राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में बस्तर संभाग ने मारी बाजी

(Sports and Youth Welfare Department)

(Sports and Youth Welfare Department) खिलाड़ियों को दी बधाई

(Sports and Youth Welfare Department) चारामा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग और संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन रायपुर में किया गया।

(Sports and Youth Welfare Department) जिसमे 38 विधाएं तीन हजार से अधिक प्रतिभागी ने भाग लिया। जिसमें लोक गीत और लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, भारतीय एवं पाश्चात्य संगीत, खेल, वक्तृत्व कला, निबंध चित्रकला, एकांकी नाटक, क्विज, पारंपरिक वेश भूषा, फूड फेस्टिवल, छत्तीसगढ़ लोक साहित्य सम्मेलन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

जिसमे बस्तर संभाग के प्रतिभागियों ने खेल विधा में बस्तर संभाग टीम से भाग लिया था।बस्तर संभाग टीम से पुष्पा जुर्री, श्याम बाई गावड़े, दिलेश्वरी जुर्री, सावित्री साहू, अनिता जुर्री, गायत्री बाई नेताम, पलेश्वरी गावड़े, देवबत्ती जुर्री, शारदा निषाद आदि ने भाग लेकर खेल विधा खो खो प्रतियोगिता में प्रथम मैच रायपुर संभाग के मध्य फाइनल मैच दुर्ग संभाग के मध्य खेला गया ,जिसमें बस्तर संभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बस्तर संभाग का नाम रोशन किया।

जीत हासिल के बाद खिलाड़ी अपने गांव पहुंचने पर ग्राम पंचायत खरथा में ग्राम पंचायत, ग्राम विकास समिति, युवा मंडल ने स्वागत अभिनंदन किया और बधाई भी दी और आगे कहा की यह हमारे गांव के लिए सौभाग्य की बात है की गांव की महिलाओं ने राज्यस्तर में खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर गांव, बस्तर संभाग का नाम रोशन कर रही है।

ये हमारे लिए खुशी की बात है। खेल के क्षेत्र मे हो शिक्षा के क्षेत्र या अन्य गतिविधियों में भाग ले और गांव के युवाओं के जोड़ने सिखाने का प्रयास करें ताकि बढ़ चढ़ कर आगामी प्रतियोगिता में भाग ले सकें।

इस अवसर पर ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम सभा अध्यक्ष अंजोर सिंग नेताम, सरपंच पुष्पा जुर्री, उपाध्यक्ष अजीत सोम, शिवप्रसाद नेताम, अभिराम साहू, अवध साहू, सचिव चांपा मंडावी, कोटवार मनोज बघेल, असवन कुंजाम, योगी जुर्री, घासी जुर्री, चंद्रभान जुर्री, कुमार नरेटी, नाथू नेताम, ज्योति साहू, दीपिका नरेटी, अंशु नेताम, सुरेखा कुंजाम, जानो टेकाम आदि ने उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU