SP Dhamtari SP धमतरी के निर्देश आमातालाब रोड में किया गया पैदल पेट्रोलिंग

SP Dhamtari

SP Dhamtari पैदल पेट्रोलिंग करने दिये गए हैं सख्त निर्देश

SP Dhamtari धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, विजुअल पुलिसिंग करने के सख्त निर्देश दिए हैं। चाय ठेले एवं चौपाटी के आस पास अनावश्यक रोड में गाड़ी खड़ा कर बैठने वाले मनचले लड़को को भी समझाईस देकर भगाया गया

SP Dhamtari  सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को भी पैदल पेट्रोलिंग के लिए निर्देश दिये गये हैं।
SP Dhamtari इसी तारम्य में कल शाम को डीएसपी श्रीमती सारिका वैद्य के हमराह में थाना प्रभारी धमतरी एवं पुलिस बल के साथ आमातालाब रोड में पैदल पेट्रोलिंग किया गया एवं स्टेडियम के सामने चाय ,एवं चौपाटियों के सामने रोड में मोटर सायकल खड़े कर अनावश्यक बैठने वाले मनचले लड़को को समझाईश देकर वहां से भगाया गया।
साथ ही दुकानदारों को भी रोड में वाहन ना खड़ी करने की समझाईश दिया गया।

पैदल पेट्रोलिंग से असामाजिक तत्वों के मन में पुलिस के प्रति भय तथा आम जनता व व्यवसायियों में सुरक्षा की भावना बने रहे इसलिए, धमतरी पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।

चौपाटी व्यवसायियों को रोड के किनारे लगाने एवं देर रात्रि तक दुकान खोल कर ना रखने के लिए हिदायत भी दी गई।

SP Dhamtari साथ ही शक्ति टीम द्वारा कांटा तालाब, पीजी कॉलेज, नेहरू गार्डन में भी पैदल पेट्रोलिंग किया गया।सूनसान एवं अंधेरे जगह मे बैठे व्यक्तियों को समझाईश दिया गया।

इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक  सारिका वैद्य,थाना प्रभारी धमतरी श्री शेर सिंह बंदे,शक्ति टीम सहित पुलिस बल साथ रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU