South Bastar Dantewada दन्तेश्वरी फाईटर महिला कमाण्डो समेत कुल 20 अधिकारी – कर्मचारियों को दिया गया आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

South Bastar Dantewada

South Bastar Dantewada दन्तेश्वरी फाईटर महिला कमाण्डो समेत कुल 20 अधिकारी – कर्मचारियों को दिया गया आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

South Bastar Dantewada दंतेवाड़ा !   बस्तर संभाग अन्तर्गत जिले में प्रथम बार 02 दन्तेश्वरी फाईटर महिला कमाण्डो सहित कुल 20 अधिकारी कर्मचारियों को आऊट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया ..

छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर सुन्दरराज पी0 , उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज, कमलोचन कश्यप  के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन  के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् नक्सली मुठभेड़ों में अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देने के फलस्वरूप डीआरजी में कार्यरत 01 उनि0 को निरीक्षक, 01 सउनि0 को उनि0, 05 प्र0आर0 को सउनि0, 07 आर0 को प्र0आर0, 02 महिला आर0 को म०प्र०आर० एवं 04 छसब आर0 को प्र0आर0 के पद पर दिनांक 14.03.2023 को डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में सिद्धार्थ तिवारीपुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के द्वारा अपने कर कमलों से आऊट ऑफ टर्न प्रमोशन पाने वाले अधि0 / कर्मचारियों को स्टार एवं फीता लगाकर स्टार सेरमोनियम किया गया।

South Bastar Dantewada इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा राम कुमार बर्मन  उप पुलिस अधीक्षक बस्तर फाईटर्स दन्तेवाड़ा गोविन्द दीवान , रक्षित निरीक्षक दन्तेवाड़ा लोकेश कसेर एवं डीआरजी के समस्त अधि0 / कर्मचारी उपस्थित रहे।

उपरोक्त दोनों महिलायें दन्तेश्वरी फाईटर दन्तेवाड़ा में पदस्थ रहकर डीआरजी बल के साथ नक्सल गश्त, सर्चिंग अभियान के तहत नक्सली मुठभेड़ों में शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU