(Sonhat Block) एक सब इंजीनियर के भरोसे सोनहत के 42 ग्राम पंचायत

(Sonhat Block)

(Sonhat Block) मुख्यालय से अन्यत्र निवास,विकास कार्य प्रभावित….

 

(Sonhat Block) कोरिया ! जिले के सोनहत विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले 42 ग्राम पंचायतों में 1 सब इंजीनियर पदस्थ है। जिससे विकास कार्यो की तेज रफ्तार कही न कही प्रभावित हो रही है। कई सचिव इनका चक्कर अकसर लगाते रहते है।

तो और सूत्रधार बताते है कि सब इंजीनियर खण्ड मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर निवास करती है। जबकि प्रशासनिक आदेश की माने तो हेडक्वाटर में रहने का आदेश जारी है। पर इन सब नियम कायदों के विपरीत सोनहत विकासखण्ड में प्रशासनिक आदेशो निर्देशो की उल्टी गंगा बह रही है।

(Kasdol BJP) नेता एवं कार्यकर्ताओं की हत्या किए जाने के विरोध में भाजपा कसडोल द्वारा  17 फरवरी 2023 को  विशाल धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम

1 सब इंजीनियर के पीछे 42 ग्राम पंचायत के सचिव

(Sonhat Block)
(Sonhat Block) एक सब इंजीनियर के भरोसे सोनहत के 42 ग्राम पंचायत

(Sonhat Block) सोनहत विकासखण्ड में 42 ग्राम पंचायतें है जहाँ लगातार पंचायत,आरईएस,जनपद एजेंसियों एवं अन्य एजेंसियों द्वारा जनहित निर्माण कार्य हो रहे है। ऐसे में 42 ग्राम पंचायतों के लिए एक सब इंजीनियर का होगा विकास के लिए निर्माण कार्यो की तेज रफ्तार गति प्रभावित होता जा रहा है।

http://इसे भी पढ़े : Raipur News : सीएम बघेल आज कोरिया और जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे https://jandhara24.com/news/142598/raipur-news-cm-baghel-will-be-on-tour-of-korea-and-jashpur-district-today/

कई ग्राम पंचायतें दूरस्थ वनांचल इलाके वाले है। निर्माण कार्यो के स्टीमेट,स्थल निरीक्षण, लेआउट,निर्माण कार्य निरीक्षण,मूल्यांकन जैसे कई कार्य होते है। एक सब इंजीनियर के भरोसे 42 पंचायतों के होने से कही न कही निर्माण कार्य प्रभावित है। और तो और निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर भी कही न कही दाग लगता दिखाई देता है। क्योकि समय समय पर निर्माण कार्यो के गुणवत्ता निरीक्षण की जिम्मेदारी सब इंजीनियर पर ही आश्रित है।

 

(Sonhat Block) सोनहत विकासखण्ड मुख्यालय स्थित नए बस स्टैंड पर यात्रियों को मूलभूत सुविधाये उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई विकास के लिए निर्माण कार्य स्वीकृत हुए जो पूरे भी हो गए सवाल तो तब खड़ा हुआ जब बस स्टैंड परिसर में 6 दुकान निर्माण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति मिली और मौके पर सिर्फ 3 दुकान का ही निर्माण कार्य सफल रहा इस संबंध में हमने तहकीकात की तो जानकारी मिली कि जगह कम पड़ गई ।

(Sonhat Block)
(Sonhat Block) एक सब इंजीनियर के भरोसे सोनहत के 42 ग्राम पंचायत

(Sonhat Block) इस निर्माण कार्य से साफ जाहिर होता है कि स्टीमेट बनाने से पूर्व जिम्मेदारों द्वारा स्थल चयन व निरीक्षण किए बिना आफिस में ही बैठे बैठे स्टीमेट बनाया गया होगा। अन्यथा इतनी बड़ी चूक नही होती न जाने इस तरह के कई मामले सोनहत विकास खण्ड में फल फूल रहा हो फलस्वरूप विकास के लिए भरपूर राशि स्वीकृत हो रही हो और जिम्मेदारों की लापरवाही से पूर्ण निर्माण विकास कार्य असफल होता जा रहा हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU