Singhoda Police सिंघोड़ा पुलिस की फिर बड़ी कार्यवाही, नही थम रहा तस्करी का सिलसिला

Singhoda Police

Singhoda Police सिंघोड़ा पुलिस की फिर बड़ी कार्यवाही 75 लाख रुपये के 150 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
 लगातार कार्यवाही व जप्ती के बाद भी तस्करी का सिलसिला थम नही रहा 

Singhoda Police सरायपाली :– राज्य की सीमा पर स्थित सिंघोड़ा थाना पुलिस व सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा फिर एक कार्यवाही करते हुवे एक ट्रक से 75 लाख रुपये कीमत के 150 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । ज्ञातव्य है कि इसी मार्च महीने में ही 5-6 बड़ी कार्यवाही सिंघोड़ा पुलिस व सरायपाली पुलिस द्वारा करते हुवे 4 करोड़ के नकली नोट , 9 करोड़ का अवैध गांजा व 42 लाख रुपये अवैध चांदी आभूषण जे साथ अन्य गांजा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की गई है । सरायपाली , सिंघोड़ा व सायबर सेल द्वारा लगातार कार्यवाही किये जाने व सफलताओं के बावजूद यह अवैध तस्करी का कार्य थम नही रह है ।

Singhoda Police  आज सिंघोड़ा पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही की जानकारी देते हुवे टीआई महेश साहू ने जानकारी देते हुवे बताया कि पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी सरायपाली के मार्गदर्शन मे थाना सिंघोडा एवं सायबर सेल के संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 08/03/2024 को मुखबीर सूचना पर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही एक गेरूआ कलर की अशोक लिलेण्ड ट्रक क्रमांक OD15 W 7771 को रोका गया, वाहन मे एक व्यक्ति सवार था पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा कडाई से पूछताछ करने पर वाहन के डाला मे कैरेट के नीचे गांजा रखकर उडिसा से महाराष्ट्र ले जाना बताया नाम पता पूछने पर अपना नाम शेषदेव नायक पिता हरा नायक उम्र 23 साल साकिन बरोडामलिहा थाना किशोर नगर जिला अंगुल (उडिसा) बताया , वाहन की तलासी लेने पर वाहन के डाला मे कैरेट के नीचे 150 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर आरोपी के विरूद्ध थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी से 150 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU