Baikunthpur latest news बैकुंठपुर क्षेत्र में आयोजित किया गया निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं सुगम्य केन वितरण समारोह

Baikunthpur latest news

Baikunthpur latest news   एसईसीएल द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगजनों हेतु निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं सुगम्य केन वितरण समारोह कोरिया जिले के अंतर्गत बैकुंठपुर क्षेत्र में आयोजित किया गया।

Baikunthpur latest news  बैकुंठपुर !  भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के साथ में सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे एसईसीएल में कुल 1004 ट्राई साइकिल का वितरण मध्य प्रदेश एवम छत्तिसगढ़ के सूरजपुर,अंबिकापुर ,बलरामपुर, कोरिया,सरगुजा,अनूपपुर,उमरिया, शहडोल, जिलों में होना है।

इसी क्रम में आज कोरिया जिले में एसईसीएल द्वारा एलिम्को के सहयोग से कुल ट्राई साइकिल 37 एवम 18 सुगम्य केन का वितरण बैकुंठपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित गौतम सदन में किया गया। क्षेत्रीय महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र श्री बी एन झा सर, महाप्रबंधक संचालन श्री जी राजेंद्र कुमार सर, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री आर आर आर लकड़ा जी के अतरिक्त क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्यगण एवम अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Singhoda Police सिंघोड़ा पुलिस की फिर बड़ी कार्यवाही, नही थम रहा तस्करी का सिलसिला

इस अवसर पर  बी एन झा सर ने अपने संबोधन में सीएसआर के विभिन्न कार्यों के विषय में अवगत कराते हुए यह कहा की भविष्य में भी सामाजिक उन्नति के उद्देश्य से ऐसे कई कार्य करने हेतु एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र निरंतर प्रयासरत रहेगा। यह ट्राई साइकिल बैटरी से संचालित होगी और एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 40 किलोमीटर तक चल सकती है। इससे सभी लाभार्थी स्वयं आत्मनिर्भर होकर आवागमन कर सकेगें जिससे उनकी दुसरो पर निर्भरता कम होगी।

 

ट्राई सायकिल प्राप्त होने पर दिव्यांगजन प्रसन्न दिखे और सभी ने एसईसीएल के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। एलिमको के प्रतिनिधिगण ने दिवंगजनों को ट्राई साइकिल एवं सुगम्य केन की संचालन संबंधी जानकारियां दी जिससे वे प्रदान की गई सुविधाओं का आसानी से उपयोग कर सकें। इस अवसर पर सोनू कुमार सीएसआर अधिकारी ने आभार प्रगट करते हुए आगे भी सीएसआर मद से स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी कार्य होने की जानकारी दी और उपस्थित सभी जनों को धन्यवाद दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU