Saraipali Crime Latest News महतारी वंदन योजना में अपात्र महिलाएं भी भर रही हैं फार्म

Saraipali Crime Latest News

Saraipali Crime Latest News पूर्व सांसद व विधायक ,आयकर व परिवार में शासकीय सेवा वालो के होंगे फार्म निरस्त 

Saraipali Crime Latest News सरायपाली :- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विगत विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक महिलाओ को 1000 रुपये प्रतिमाह दिए जाने की घिष्ण की गई थी । यह राशि अब जल्द ही लाभान्वित होने वाले महिलाओ को मिलने वाली है । सरकार बन जाने के बाद अब इस योजना का लाभ पूर्व सांसदो , , विधायको , आयकर दाताओं व जिनके परिवार में शासकीय कर्मी होंगे उन्हें इस योजना का लाभ नही मिलेगा ।

किंतु देखा जा रहा है कि योजना का लाभ लेने के लिए अपात्र महिलाओ व परिजनों द्वारा भी फार्म भरकर आवेदन किया जा रहा है । यदि सरकार द्वारा बनाये गए नियम लागू होंगे तो यह सभी आवेदन निरस्त हो सकते है ।

Saraipali Crime Latest News छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मोदी गारंटी व महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक विवाहित महिलाओं को 1000 रुपये महीना दिए जाने का वादा विधानसभा चुनाव के दौरान किया गया था । इस योजना को भाजपा द्वारा महिलासशक्तिकरण के रुप में खूब प्रचारित किया गया था ।

यहां तक कि चुनाव प्रचार के दौरान कुछ क्षेत्रों में तो मतदान के पहले ही महतारी वंदन योजना के फार्म भी भरवाने आरम्भ कर दिया गया था । किंतु शिकायत के बाद इस पर रोक लग गई । इसी तरह की योजना कांग्रेस द्वारा भी लागू की गई थी बल्कि कांग्रेस चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं को 1000 के स्थान पर 1200 रुपये प्रतिमाह दिए जाने का वायदा किया गया था ।

200 रुपये प्रतिमाह अधिक होने के बावजूद महिलाओ को मोदी की गारंटी वाली योजना पर शायद अधिक विश्वास जागा । जबकि भूपेश है तो भरोसा है वाले कांग्रेस जुमले पर महिलाओ ने अविश्वास व्यक्त करते हुवे भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाया । और इन्ही कारणों से आज राज्य में स्पष्ठ बहुमत की सरकार भाजपा बना पाई । भाजपा अपने चुनावी वायदे के अनुसार अब इसे इसी माह से लागू करने जा रही है ।

Saraipali Crime Latest News यह योजना महिलाओ को काफी आकर्षित करने के कारण जब से फार्म भरने आफ व आन लाइन प्रारम्भ भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है तब सर लाभान्वित होने वाली महिलाएं अपना बैंक अकाउंट , आधार , पैनकार्ड , राशन कार्ड व अन्य दस्तावेजो को अपडेट कराने होड़ मची हुई है व आवेदन फार्म भरने भागमभाग मची हुई है । चॉइस सेंटरो , बैंकों , नगरपालिका , ग्रामपंचायतो , पार्षदों , सरपंचों के यहां फार्म लेने व जमा करने व अपडेट के लिए भीड़ लगी है ।

इस बीच इस योजना का लाभ लेने नियम विरुद्ध कई महिलाओं व परिवारों द्वारा फार्म भरा जा रहा है । कुछेक लोग ऐसे भी है जिनके परिवार के सदस्य शासकीय सेवा में है , आयकर दाता भी किंतु इसके बावजूद लोग नियमो की अनदेखी कर आवेदन कर रहे हैं ।वही मिली जानकारी के अनुसार कुछ शासकीय , संविदा में कार्यरत लोग भी पीछे नही हैं ।

यह सोचकर भर रहे है कि मिल जायेगा तो मिल जायेगा नही तो नही ।इसी मानसिकता के चलते आवेदको की भीड़ बढ़ गई है । फार्म भराने लोग अपने वार्डो के पार्षद व पंच गणो तथा सरपंचों के पास पहुंच रहे है । वे लोग भी किसी से कोई दुश्मनी कौन व क्यों लें व चुनाव को ध्यान में रखते हुवे अपात्र आवेदकों को मना नही कर रहे हैं ।अपना बला टाल रहे है। कुछ पार्षदों ने बताया कि हमे मालूम है कि वह पात्र नही है किंतु बहस के डर से वे मना नही कर पा रहे हैं । जब आवेदनों की जांच व छटनी होगी तो वे सभी आवेदन स्वतः हो निरस्त हो जाएंगे ।

Saraipali Crime Latest News इस संबंध में सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने सरकार व भाजपा पर कटाक्ष करते हुवे कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी के तहत महतरी वंदन योजना का खूब प्रचार किया गया था । उस वक्त यह बताया गया था कि सभी महिलाओ को 1000/- प्रतिमाह दिया गया था । राज्य की महिलाओ ने इस योजना पर भरोसा करते हुवे भाजपा को भारी बहुमत से जिताया व सरकार बनाई ।

अब जब सरकार बन गई तो इस योजना का लाभ लेने के लिए विभिन्न नियम , कानून व शर्तों को थोपा जा रहा है । इन शर्तों व नियमो में भी त्रुटियां है । जिसके परिवार के लोग बाहर नौकरी में है पर घर मे अन्य महिलाओ को सिर्फ लाभ से वंचित किया जा रहा है कि उसके परिवार से कोई नौकरी में है । आज के दौर में आयकर दाताओ की संख्या पहले से अधिक है । जो लोग सरकार को टैक्स के रूप में आर्थिक सहयोग करते हैं जिनके सहयोग से सरकारों का खजाना भरता है उन महिलाओ या उनसे जुड़े महिलाओ को लाभ से वंचित करना अनुचित है । आयकर रिटर्न आजकल बहुत लोग भरते है। देश मे अनेक ऐसी योजनाएं व प्रक्रिया है जिनका लाभ लेने आयकर भरना जरूरी व मजबूरी है । इन्हें भी वंचित किया जा रहा है ।

विधायक चातुरी नंद ने नाराजगी व्यक्त करते हुवे कहा कि यदि भाजपा द्वारा अपने चुनाव प्रचार के दौरान इस योजना की सही व स्प्ष्ट बात नियम व शर्तों के साथ रखती तो संभव था कि उनकी योजनाओं की तरफ कोई झांकता भी नही । उन महिलाओं के साथ भाजपा की सरकार द्वारा झूठ बोलकर वोट हासिल किया गया ।

Tendu leaf collection शाखकर्तन प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

ऐसी महिलाएं जो इस योजना के लाभ से नियमो के तहत पात्र नही हो पा रही है यह सभी महिलाएं कभी भी भाजपा को माफ नही करेंगी। पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना के तहत प्रत्येक महिलाओ को 1250 रुपये प्रतिमाह दिए जाने की योजना थी । इस योजना में कोई नियम व शर्ते नही लगाई गई थी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU