Simga Police : अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी चढ़ा सिमगा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

Simga Police :

Simga Police : 34 पाव देशी मदिरा मसाला जुमला 6.120 बल्क लीटरआरोपी से जप्त किया गया 

Simga Police : बलौदाबाजार !  पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश के बाद लगातार शराब कोचियों पर पुलिस विभाग कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम मे सिमगा थाना प्रभारी मंजुलता राठौर के साथ समस्त अधिकारी/कर्मचारी को थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले के विरूद्ध सक्त कार्यवाही करने का दिशा निर्देश दिया गया था !

Simga Police : थाना सिमगा के प्रआर रामनारायण वर्मा हमराह आर.739 बिरेन्द्र सिन्हा , आर.547 बब्बू साहू के द्वारा जुर्म जरायम पतासाजी एवं पेट्रोलिंग दौरान जरिये मुखबिर सूचना पर आरोपी मानू जांगडे पिता हलालू जांगडे उम्र 57 साल साकिन बनसांकरा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार को ग्राम बनसांकरा ओवर ब्रिज के नीचे में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब बिक्री करते पकड़े जिसके कब्जे पास से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर 34 पाव देशी मंदिरा मशाला शराब प्रत्येक में 180 ML भरी हुई जुमला 6.120 बल्क लीटर कीमती 3740 रूपये रखे मिला जिसे गवाहो के समक्ष गिनती /बरामदगी कर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया । आरोपी मानू जांगडे के विरूद्ध अपराध धारा सदर 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजन को दिया गया ।

आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 295/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर प्रकरण अजमानतीय होने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

Tehsil Sahu Samaj : तहसील साहू समाज द्वारा किया गया सम्मान समारोह का अयोजन
सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक मंजूलता राठौर थाना प्रभारी सिमगा के मार्गदर्शन में प्रआर रामनारायण वर्मा , आरक्षक बिरेन्द्र सिन्हा आरक्षक 547 बब्बू साहू का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU