Simga police : ढाबों में अवैध रूप से शराब परोसे जाने को लेकर सिमगा पुलिस की कड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

simga police :

simga police : सिमगा पुलिस द्वारा ढाबा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला 32 पाव देशी मदिरा मसाला 5.760 बल्क लीटर कीमत 3520 रूपये जप्त

 

simga police  बलौदाबाजार ! जिले के ढाबों मे अवैध रूप से शराब परोसे जाने की खबर पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश थाना प्रभारियो को दिया आ जिस पर सिमगा थाना प्रभारी निरीक्षक मंजूलता राठौर ने थाना सिमगा के सउनि विष्णु टण्डन, नरेंद्र मारकण्डेय, प्रआर.650 रामनारायण वर्मा एवं आर.739 बिरेंद्र सिन्हा, आर.103 अरविंद कौशिक की टीम बनाकर सतत निगरानी करने निर्देश दिया जिस पर मुखबिर सूचना पर आरोपी सुशील भोई पिता संतोष भोई उम्र 31 साल साकिन शंकर नगर सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग. को जक्शन 02 ढाबा तिल्दा रोड सिमगा में अवैध शराब बिक्री करते पकड़ा गया !

जिसके पास से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर 32 पाव देशी मदिरा मसाला शराब जुमला 5.760 बल्क लीटर कीमती 3520 रूपये रखे मिला जिसे गवाहो के समक्ष गिनती बरामदगी कर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया । आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजन को दिया गया ।

आरोपी के विरूद्ध अपराध अपराध क्रमांक 250/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर प्रकरण अजमानतीय होन से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर मान. न्यायालय पेश किया गया है ।

Chief Electoral Officer : 2 अगस्त से शुरू होगा मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण
बता दे कि जिले में अवैध शराब कोचियों का बोलबाला है और ढाबों मे भी शराब पिलाने की अक्सर जानकारी सामने आती है देखना अब यह है कि जिले के अन्य थाना प्रभारी क्या कार्यवाही करते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU