Silo Construction : 24 घंटे से साइलो निर्माण का काम बंद, अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई के मूड में भू विस्तापित

Silo Construction : 24 घंटे से साइलो निर्माण का काम बंद, अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई के मूड में भू विस्तापित

उमेश कुमार डहरिया

Silo Construction : बीते दिनांक १७ अप्रैल की सुबह से जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनगांव में गेवरा प्रबंधन के द्वारा बनाए जा रहे साइलो निर्माण का कार्य क्षेत्र के पार्षद के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों के द्वारा रोक दिया गया है। बीते २४ घंटे से अधिक का समय बीत गया है और यह निर्माण कार्य अब तक रुका हुआ हैं। बीते दिन गेवरा प्रबंधन के कुछ

https://jandhara24.com/news/153636/chhattisgarh-first-woman-agniveer/

Silo Construction : अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को काम शुरू करने देने समझाइश दी गई थी परंतु ग्रामीणों ने यह कह कर काम शुरू करने से मना कर दिया क्योंकि अब आर-पार की लड़ाई के मूड में है और वे अपना हक लेकर ही अब उठेंगे। वहीं आंदोलन का नेतृत्व कर रही पार्षद कौशिल्या बिंझवार का कहना है कि ग्राम मनगाँव लक्ष्मण नगर पुनर्वास के समीप

एसईसीएल गेवरा क्षेत्र द्वारा साइलो बंकर (सीएचपी) का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण का शुरू से विरोध ग्रामवासियों द्वारा किया जा रहा था, जिसे देखते हुए गेवरा प्रबंधन द्वारा गाँव को पुनःविस्थापन करने का लिखित आश्वासन दिया गया, इस प्रकिया में प्रबंधन द्वारा गाँव के परियोजना प्रभावित परिवारों का सर्वे कर विभिन्न दस्तावेजों को

जमा कराया गया है, किंतु दो वर्ष बीत जाने के उपरांत भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जबकि साइलो का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है। कुछ महीनों में इसका संचालन होना है। प्रबंधन द्वारा अभी तक परियोजना प्रभावित परिवारों की परिसम्पत्तियों का मूल्यांकन प्रारंभ नही किया गया है,

Chhattisgarh Active Journalists Association : छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ प्रादेशिक कार्यसमिति की बैठक संपन्न . छग राज्य अलंकरण सम्मान प्राप्त पत्रकार अमितेष पाण्डेय का हुआ अभिनंदन

ना ही पुनः विस्थापन के संबंध में किसी प्रकार की कार्यवाही की गई है। केवल दस्तावेजों के नाम पर ग्रामवासियों को गोल-गोल घुमाया जा रहा है। जिससे सभी ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU