Shrimad Bhagwat Katha श्री कृष्ण अवतार की संपूर्ण कथाएं मनुष्य जीवन के लिए अद्भुत प्रेरणा है श्रीमद् भागवत कथा

Shrimad Bhagwat Katha

Shrimad Bhagwat Katha श्री कृष्ण अवतार की संपूर्ण कथाएं मनुष्य जीवन के लिए अद्भुत प्रेरणा है श्रीमद् भागवत कथा

 

 

Shrimad Bhagwat Katha सक्ती !  चंदनिया पारा जांजगीर नगर के वार्ड नंबर 7 में भव्य भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है l सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन आचार्य कथा व्यास राजेंद्र जी महाराज द्वारा बताया गया कि भगवान श्री नारायण के 24 अवतारों में श्री राम और श्री कृष्णा यह दो अवतार पूर्ण अवतार कहलाते हैं l श्री राम अवतार में उन्होंने अपना सारा ऐश्वर्य छुपाया हुआ है और श्री कृष्ण अवतार में अपना संपूर्ण ऐश्वर्य दिखाया है l

श्री राम तो एक तारक नाम है , जिनका स्मरण और भजन देवाधिदेव महादेव अपना ईस्ट मानकर नित्य करते रहते हैं l आराम हमारी पहचान है भारत भूमि के सुप्रभात का पहला शब्द ही राम-राम है l यहां राम की दिव्य संस्कृति है l श्री राम के आदर्शों का पालन मनुष्य जीवन की विशिष्टता है l जीवन में मर्यादा और प्रेम की अनुभूति ही मनुष्य जीवन की सफलता है l

आचार्य द्वारा वामन अवतार प्रसंग में विस्तार से वर्णन करते हुए बताया गया कि भगवान भी जब मांगने के लिए जाते हैं तो वह छोटे बन जाते हैं राजा बलि से दान मांगने गए तो छोटे बनकर l कोई भी दूल्हे राजा अर्थात व का पिता भी जब कन्या पिता के द्वार पर जाता है तो वह भी मांगने के लिए ही जाता है , इसलिए कन्या के पिता को दाता शब्द से अलंकृत किया गया है l संसार के समस्त प्राणी अपने-अपने कर्मों के अनुसार ही अलग-अलग योनियों में जन्म प्राप्त करते हैं , किंतु भगवान का अवतार धरती से पाप का भार उतारने और सनातन की रक्षा करने के लिए होता है l

श्रीमद् भागवत की कथा में श्री कृष्ण अवतार की संपूर्ण कथाएं मनुष्य जीवन के लिए अद्भुत प्रेरणा है

बाल लीलाओं में कालिया नाग का दमन करके यमुना के जल को उसके जहर से मुक्त किया था , अर्थात जल प्रदूषण को दूर करने का संदेश द्वापर युग में ही दे दिया था जो आज वर्तमान भारत में महत्वपूर्ण पहल है l गोवर्धन पूजा प्रसंग में इंद्र का यज्ञ ना करवा कर बृजवासियों को गिरिराज गोवर्धन की पूजा करने की प्रेरणा देकर बताया कि प्रकृति की पूजा और रक्षा दोनों ही महत्वपूर्ण है , क्योंकि धरती की हरियाली अर्थात प्रकृति के कारण ही वर्षा होती है किसी देवता के कारण नहीं l जब तक इस धरती में हरियाली रहेगी , गौ माता , गायत्री मंत्र , गंगा मैया , और गौरी अर्थात कन्या सुरक्षित और संरक्षित रहेंगे तब तक ही धरती पर मनुष्य के वंश आगे बढ़ेंगे l

Ambikapur Collector राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस : सरगुजा जिले के समस्त आंबनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में बच्चों को कृमिनाशक दवा का कराया गया सेवन
चौथे दिन की कथा में हीरा पदम पटेल , अरुण केशव साहू , गोविंद मंजू पटेल , श्रीमती निर्मला नर्मदा तिवारी , चंद्रकाली शिवकुमार देवांगन , कविता खेमकरण देवांगन , तीरथ राम राकेश कुमार साहू , श्रीमती बाकी में पता नहीं छपा है उसका कट भेजना ी मंजू परमेश्वर राठौर एवं सैकड़ो श्रोता उपस्थित थे l श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन नारायणी प्रभांशु कटाक्वार , द्वारा किया गया है श्रीमद् भागवत कथा के यजमान श्रीमती सविता पुरुषोत्तम दुबे एवं श्रीमती हरिप्रिया अर्जुन कटाक्वार द्वारा अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण करने हेतु आने की अपील की गई है l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU