(Shrimad Bhagwat Gyan Yagya) श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव महा आरती संपन्न

(Shrimad Bhagwat Gyan Yagya)

(Shrimad Bhagwat Gyan Yagya) भागवत महात्म का सरस वर्णन

(Shrimad Bhagwat Gyan Yagya) सक्ती ! श्रीमद्भागवत महोत्सव के प्रथम दिन व्यासपीठ से आचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री द्वारा भागवत महात्म का सरस वर्णन करते हुए भक्ति देवी के दोनों पुत्रों का जरा वस्था त्याग कर तरुण अवस्था की प्राप्ति , भयानक प्रेत धुंधकारी को सद्गति की प्राप्ति तथा श्रीमद्भागवत यज्ञ के नियमों की जानकारी बताई गई l

(Shrimad Bhagwat Gyan Yagya) आचार्य ने बताया कि श्रीमद् भागवत केवल एक कथा ही नहीं है जिसे लोग केवल सुनने के लिए ही सुनते हैं , यह तो एक अध्यात्मा दीप है जो मनुष्य को भगवत परायण बनाकर पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा और जीवन लक्ष्य की प्राप्ति कराता है l

श्रीमद्भागवत इस संसार का सर्वश्रेष्ठ सत्कर्म है जिसकी बराबरी अश्वमेध और कई कुंड वाले यज्ञ भी नहीं कर सकते यह महापुराण श्रीमद् शब्द से अलंकृत है जो सभी पुराणों का तिलक और वैष्णव का परम धन भी है , साक्षात भगवान श्री कृष्ण चंद्र जी का वांग्मय स्वरूप है l

(Shrimad Bhagwat Gyan Yagya) भागवत का श्रवण , रसपान तथा संकीर्तन मनुष्य जीवन के लिए मंगलमय और कल्याणकारी है यह मृत्यु को भी मंगलमय बनाती है , इसी भागवत रूपी सत कर्मा से भक्ति देवी के दोनों बेटों को अति जरा अवस्था से मुक्ति मिली तथा वे तरुणाई को प्राप्त किए थे , धुंधकारी जो अपने माता पिता को दुख देने वाला दुष्ट पुत्र था जो अकाल मृत्यु प्राप्त कर प्रेत योनि मैं पढ़ा हुआ था गोकर्ण जी महाराज के द्वारा भागवत श्रवण कराने पर सद्गति को प्राप्त हुआ l भागवत कथा श्रवण करने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं गण उपस्थित थे !

, श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक शनी राम चंद्रा श्रीमती गीता बाई चंद्रा ने सभी भागवत कथा श्रवण करें भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण करने हेतु आग्रह किया गया है l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU