Shri Agrasen Jayanti : सक्ती में श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में समाज के 52 बच्चों ने दिखाया अपना टैलेंट

Shri Agrasen Jayanti :

Shri Agrasen Jayanti : सक्ती में श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में समाज के 52 बच्चों ने दिखाया अपना टैलेंट

 

 

Shri Agrasen Jayanti :  सक्ती। श्री अग्रसेन जयंती महामहोत्सव समिति सक्ती के द्वारा इस वर्ष जयंती समारोह में कई स्पर्धाऐं आयोजित की गई हैं। जिसमें अग्रवाल समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होकर प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं एवं अपना टैलेंट दिखा रहे हैं।

अग्रसेन जयंती समारोह में मंगलवार की रात्रि फैंसी ड्रेस कंपीटीशन का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न वेषभूषा में 52 बच्चों ने फैंसी ड्रेस कंपीटीशन में हिस्सा लिया एवं अपनी प्रतिभा दिखाई।

Shri Agrasen Jayanti :  फैंसी ड्रेस कंपीटीशन के अतिथि निर्णायक के रूप में बाराद्वार से युवा पत्रकार पंकज अग्रवाल एवं नैला से अग्रवाल युवा फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल को आमंत्रित किया गया था, जिनके द्वारा प्रतियोगिता में निर्णायक की अहम भूमिका निभाते हुए फैंसी ड्रेस पहने, सजावट व परफामेंस के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। निर्णायको ने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी बच्चो ने विभीन्न किरदारो में सजकर बहुत शुंदर ढंग से अपनी अपनी प्रस्तुति दी।

जिसके लिए सभी बच्चो व उनके पालको ने फैंसी ड्रेस में हिस्सा लेने के लिए बहुत मेहनत की थी। फैंसी ड्रेस कंपीटीशन के लिए विशेष बडा स्टेज के साथ डिस्को लाईट की भी ब्यवस्था कराई थी, जिसमें अग्रवाल समाज के बच्चों सहित उनके पालक बडी संख्या में शामिल हुए।

Ministry of Health and Family Welfare of Chhattisgarh : एएचपीआई की पहल पर अब छोटे अस्पतालों और क्लिनिक का पंजीयन होगा आसान,देखिये VIDEO

श्री अग्रसेन जयंती महामहोत्सव समिति के अध्यक्ष विकास अग्रवाल विक्कु ने जानकारी दी कि जयंती समारोह में 15 अक्टूबर तक और भी विभीन्न प्रतियागिताऐं आयोजित की गई हैं, जिसके विजयी प्रतिभागियों को 15 अक्टूबर को मारवाडी धर्मशाला सक्ती में आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह के दिन मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। सचिव अमन डालमिया ने बताया कि मंगलवार को फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन में बड़ी संख्या में सक्ती नगर के लोग, महिलाये सहित बच्चो के साथ श्री अग्रसेन जयंती महामहोत्सव समिति के पदाधिकारी व सभी सदस्य मौजूद थे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU