Five lakh lamps in Ujjain : उज्जैन में पांच लाख दीपों से जगमगाया शिप्रा का राम घाट

Shipra's Ram Ghat illuminated with five lakh lamps in Ujjain

साक्षी हजारों लोग बने

उज्जैन। मोक्षदायिनी शिप्रा नदी का किनारा पांच लाख दीपों से जगमगा उठा। शंख, डमरू, झांझ की ध्वनि, भव्य आतिशबाजी और फिर प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल के सुमधुर गीतों ने कार्यक्रम की रंगत ओर बढ़ा दी। कार्यक्रम ‘शिव ज्योति अर्पमण् महोत्सवÓ के नाम से रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट पर हुआ था, जिसके साक्षी हजारों लोग बने। पूरा कार्यक्रम नगर निगम की ओर से जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में हुआ। नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि जीरो वेस्ट इवेंट से तात्पर्य ये है कि कार्यक्रम में उपयोग लाई गई हर सामग्री को पुन: उपयोग में लेने को तत्काल एकत्रित किया गया।

आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि तय समय अनुसार छह हजार वालेंटियर ने एक साथ एक समय पर पांच लाख दीप प्रज्ज्वलित किए थे। मंचीय प्रस्तुति को मंच से दूर बैठे लोगों ने विभिन्न स्थलों पर लगाई 14 एलईडी बिग स्क्रीन पर देखा। घाट पर पेयजल, अग्नि सुरक्षा, सफाई व्यवस्था के बेहतर इंतजाम देखने को मिले। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पूरे वक्त तैनात रही। कार्यक्रम स्थल पर मतदाता जागरूकता आधारित गतिविधि हुई। लोकसभा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न हो, ये सुनिश्चित करने में अफसर निगाह जमाए रहे।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU