Balod Chaitra Navratri Festival गंगा मैय्या मंदिर झलमला : चैत्र नवरात्रि पर्व के मद्देनजर रूट डायवर्सन का बनाया गया चार्ट

Balod Chaitra Navratri Festival

Balod Chaitra Navratri Festival गंगा मैय्या मंदिर झलमला : चैत्र नवरात्रि पर्व के मद्देनजर रूट डायवर्सन का बनाया गया चार्ट

 

 

Balod Chaitra Navratri Festival बालोद ..चैत्र नवरात्रि पर्व के दौरान गंगा मैय्या मंदिर झलमला शांतिपूर्ण तरीके से नवरात्रि पर्व के आयोजन हेतु किया गया मार्ग परिवर्तित। निर्धारित स्थानों पर करे वाहनों की पार्किंग एवं परिवर्तित मार्ग का करे उपयोग।

पुलिस अधीक्षक बालोद एस.आर.भगत के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन में, यातायात प्रभारी निरीक्षक राकेश ठाकुर के नेतृत्व में गंगा मैय्या मंदिर झलमला में चैत्र नवरात्रि पर्व 09 अप्रैल से 17 अप्रैल तक ज्योति कलश स्थापना, विभिन्न कार्यक्रमों एवं मेला का आयोजन होना है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं, आम नगारिकों एवं दर्शनार्थियों की भीड़-भाड़ होने की संभावना है। चैत्र नवरात्रि पर्व के मद्देनजर रूट डायवर्सन चार्ट बनाया गया है।

रूट डायर्वन इस प्रकार है– धमतरी तरफ से आने वाले बड़ी मालवाहक वाहन धमतरी-गुरूर-झलमला तिराहा-पड़कीभाठ बायपॉस-पाररास होते हुए बटेरा चौक लोहारा से गतव्य स्थान के लिए आगे बढेंगे। दुर्ग से आने वाले बड़ी मालवाहक वाहन दुर्ग-गुण्डरदेही-पड़कीभाठ-बायपास होते हुए बटेरा चौक लोहारा से गतव्य स्थान के लिए आगे बढेंगे। राजहरा की ओर से आने वाले बड़ी मालवाहक वाहन राजहरा-कुसुमकसा-बटेरा चौक लोहारा-पाररास बायपॉस-पड़कीभाठ होते हुए गतव्य स्थान के लिए आगे बढेंगे। इसी प्रकार राजनांदगांव की ओर से आने वाले बड़ी मालवाहक वाहन राजनांदगांव- लोहारा-बटेरा चौक-पाररास बायपॉस-पड़कीभाठ होते हुए गतव्य स्थान के लिए आगे बढेंगे। उपरोक्त रूट डायवर्सन चार्ट सभी बड़ी मालवाहक वाहनों के लिए 9 अप्रैल से अप्रैल तक लागू रहेगा।

वाहन चालको एवं श्रद्वालुओं के लिए 04 स्थानों में पार्किंग स्थान बनाया गया है। धमतरी गुरूर की ओर से आने वाले दर्शनार्थियों ‘‘पुलिस कॉलोनी परिसर’’ झलमला में पार्किंग करेंगें। दुर्ग गुण्डरदेही की ओर से आने वाले दर्शनार्थियों ‘‘झलमला बाजार चौक’’ में पार्किंग करेंगे एवं राजहरा राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन ‘‘सिवनी मैदान पार्किंग’’ एवं ‘‘बालोद बाजार’’ हीरापुर जाने मोड़ के सामने पार्किंग करेंगे।

Collector and SP Ambikapur 12 अप्रैल को अधिसूचना का प्रकाशन, नाम निर्देशन की प्रक्रिया हो जायेगी शुरू

दर्शनार्थियों एवं आम जनता से बालोद पुलिस की अपील निर्धारित स्थानों में वाहन पार्किंग करें, निर्धारित पार्किंग स्थानों में ही वाहन पर्किंग कर सवारी उतारें। मालवाहक वाहन चालक परिचालक एवं मालिक परिवर्तित मार्ग का ही उपयोग करें, यातायात व्यवस्था बनाने एवं शांतिपूर्ण तरीके से चैत्र नवरात्रि पर्व के आयोजन हेतु जिला एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। अधिक जानकारी के लिए पुलिस कंट्रोल रूम बालोद 94791-91160, यातायात कार्यालय बालोद 77492-23817 पर संपर्क करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU