Shikhar samman : शिखर सम्मान की रक्षा के लिए नवागढ़ के जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन

Shikhar samman :

Shikhar samman :  शिखर सम्मान की रक्षा के लिए नवागढ़ के जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन

Shikhar samman :  नवागढ़ ! “शिखर सम्मान की रक्षा के लिए नवागढ़ के जैन समाज ने एसडीएम को राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,केंद्रीय पर्यावरण मंत्री,और झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम अपने मांग से संबंधित ज्ञापन दिया है और सरकार से अपील किया है कि सम्मेद शिखर को अभ्यारण और पर्यटन बना कर उसकी शुद्धि और पहचान को नष्ट ना करें”।

Shikhar samman : संपूर्ण भारत के जैन समाज का तीर्थ स्थल सम्मेद चोटी जहां सरकार के द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किया गया है जिसके विरोध में नवागढ़ जैन समाज के लोगो ने भी ,झारखंड सरकार के अनुसंशा पर केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा गिरिडीह जिले के मधूबनी स्थित जैन समाज के सर्वोच्च तीर्थ समवेत शिखर को वन्य प्राणी अभ्यारण का एक हिस्सा घोषित किया गया है उसका विरोध किया है।

Shikhar samman : जैन समाज के तीर्थ स्थल को पर्यटन और अभ्यारण्य बनाए जाने से शाश्वत तीर्थ की स्वतंत्र पहचान और सत्यता नष्ट हो जाएगी। अभ्यारण बनने से गैर-जैन समाज के लोग और मांस की बिक्री भी होगी जिससे जैन तीर्थ का अपमान और अनादर होगा।

नवागढ़ जैन समाज के द्वारा ज्ञापन देने वालों में छत्तीसगढ़ जैन युवा श्रीसंघ के प्रदेश सचिव, एल्डरमैन नगर पंचायत नवागढ़ अमित जैन,मनीष जैन,लक्ष्मीचंद जैन,अर्पित जैन, सोम जैन,हिमांशु जैन,शुभम जैन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU