Share Market शेयर बाजार में रिकॉर्ड उछाल से निवेशक मालामाल

Share Market

Share Market शेयर बाजार में रिकॉर्ड उछाल से निवेशक मालामाल

 

Share Market मुंबई !  शेयर बाजार के पिछले लगातार दो दिनों में ज़बरदस्त तेजी के साथ सार्वकालिक उच्चतम स्तर पहुंचने से निवेशकों ने 8.79 लाख करोड़ रुपये कमाये हैं।


Share Market वैश्विक स्तर पर ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट के बीच चार में से तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जबरदस्त प्रदर्शन और आर्थिक विकास के मजबूत आंकड़ों से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत सोमवार को सेंसेक्स 1383.93 अंक अर्थात 2.05 प्रतिशत की उड़ान भरकर 68 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार और सार्वकालिक उच्चतम स्तर 68865.12 अंक पर पहुंच गया।


Share Market  इससे सोमवार को शेयर बाजार का कुल पूंजीकरण बीते शुक्रवार के 3,37,67,513.03 करोड़ रुपये से 5.8 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 3,43,47,668.28 करोड़ रुपये हो गया। इस तरह सोमवार को निवेशकों ने कुल 5.8 लाख करोड़ रुपये की कमाई की।

Jagatguru Rambhadracharya Rath Yatra : जगतगुरु रामभद्राचार्य की रथ यात्रा आज पहुचेगी भोपाल

Share Market  शेयर बाजार के नये रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला यहीं नहीं थमा और मंगलवार को भी सेंसेक्स सेंसेक्स 431.02 अंक अर्थात् 0.63 प्रतिशत की छलांग लगाकर पहली बार 69 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 69,296.14 अंक पर पहुंच गया। इससे बाजार का कुल पूंजीकरण 3,43,47,668.28 करोड़ रुपये से 2.99 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 3,46,46,533.52 करोड़ रुपये हो गया। इस तरह सोमवार और मंगलवार को मिलकर निवेशकों की कुल कमाई 8.79 लाख करोड़ रुपये हो गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU