Shanghai China News : खांसते-खांसते महिला की टूटी चार पसलियां, वजह हैरान करने वाला
Shanghai China News : दुनिया भर में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें मसालेदार खाना पसंद होता है, लेकिन मसालेदार और मसालेदार खाना खाने के बाद एक महिला को खांसी शुरू हो गई।

Shanghai China News : जी हाँ और उसके बाद जो हुआ वो आपको हैरान कर देगा. दरअसल, खांसते-खांसते उनकी चार पसलियां टूट गई थीं।
जी हां और उन्हें इस बात का पता कुछ दिनों बाद तब चला जब वो डॉक्टर के पास गईं। इस मामले में शुरू में महिला को कुछ भी गलत नहीं लगा, लेकिन कुछ दिन खांसी आने के बाद उसे सांस लेने और बात

करने में दिक्कत होने लगी. उसके बाद जांच में पता चला कि उन्हें कफ अटैक आया था, जिसमें खांसते-खांसते उनकी पसलियां टूट गई थीं।
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक इस महिला का नाम हुआंग है और ये चीन के शंघाई की रहने वाली हैं. जी हाँ, कुछ समय पहले उन्हें मसालेदार खाना खाने के दौरान खांसी हुई थी
और इसी दौरान उन्हें अपने सीने से तेज कर्कश आवाज सुनाई दी और कुछ दिनों बाद सांस लेने और बोलने में दर्द होने लगा. वहीं, जब दर्द बढ़ा तो हुआंग चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे।

https://jandhara24.com/news/131111/bhojpuri-actress-akshara-singh/
यहां सीटी स्कैन के बाद डॉक्टरों ने बताया कि, ‘हुआंग की पसलियां टूट गई हैं और उन्हें एक महीने के लिए अपनी कमर पर पट्टी बांधने की जरूरत है।’
इस मामले में, डॉक्टरों ने हुआंग के अस्वास्थ्यकर कम शरीर के वजन को टूटी हुई पसलियों का कारण बताया है। जी हां, डॉक्टर्स का कहना है कि हुआंग जरूरत से ज्यादा पतली है।
उसकी पसलियां शरीर के ऊपर से ही दिखाई देती हैं। वहीं उनका वजन 57 किलो है और वह 5 फीट 6 इंच लंबी हैं।

इस वजह से उनके कमजोर शरीर के कारण तेज खांसी होने पर उनकी पसलियां खराब हो गई थीं। बताया जा रहा है कि इस हादसे को लेकर हुआंग ने कहा कि चोट से उबरने के बाद वह अपने मसल्स और वजन बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज करेंगी.